1 क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया. टीम की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस से छीन कर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक को दी गई है. 2 भारत की फिजिकली चौलेन्ज्ड (दिव्यांग) क्रिकेट टीम ने सोमवार को इंग्लैंड में टी20 वर्ल्ड सीरीज़ के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में जगह बनाई. भारतीय टीम के 25 वर्षीय ओपनर वसीम ख़ान के चेहरे पर इस जीत से चमक आई. 3 राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) ने 2022 में इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी-20 क्रिकेट को शामिल करने की मंगलवार को घोषणा की. बर्मिंघम में साल 2022 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 27 जुलाई से सात अगस्त तक किया जाएगा, जिसमें 18 खेलों में करीब 45000 एथलीट भाग लेंगे. 4 टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को क्वींस पार्क ओवल मैदान पर होने वाले तीसरे और अंतिम मैच को जीतकर वनडे सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी. 5 वेस्टइंडीज के क्रिस गेल आज अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने जा रहे हैं. उन्होंने आईसीसी विश्व कप से पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि वे भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के बाद इस खेल को अलविदा कह देंगे.