1 पश्चिम बंगाल के वर्धमान में हुए बम धमाकों में शामिल रहे जहीरुल शेख नाम के एक आतंकी को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने इंदौर से गिरफ्तार किया हैद्य एनआईए उसे बर्द्धमान बम धमाकों में तलाश रही थी। करीब दो साल से वह अलग-अलग क्षेत्रों में मजदूर बनकर रह रहा था। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले हुई इस गिरफ्तारी को अहम् माना जा रहा हैद्य 2 मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ी बहस शुरू हो गई है। कांग्रेस सरकार निकाय चुनाव में कई बदलाव करने जा रही है। जिसे लेकर राजनीतिक हल्कों में चलहल मची हुई है। कांग्रेस लोकसभा में मिली करारी हार के बाद अब ज्यादा से ज्यादा निकाय चुनाव जीतने की रणनीति बना रही है।कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्रियों को 16 नगर निगम में जीत के लिए जिम्मेदारी सौंपने का मन बना लिया है। निगम समेत नगर पालिका और परिषद में भी चुनाव जिताने की जिम्मेदारी दी जाएगी। 3 कांग्रेस की वर्किंग कमेटी ने अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी का चयन किया है। सोनिया गाँधी कमान संभालते ही एक्शन मोड में हैं। वह जल्द ही पार्टी में एक नया फॉर्मूला लागू करने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्श्एक व्यक्ति-एक पदश्श् रणनीति पर सोनिया जल्द फैसला ले सकती हैं। इसका सीधा असर उन नेताओं पर होगा जिनको एक से अधिक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें मध्य प्रदेश के भी कई बड़े नेता हैं जो एक से अधिक पद पर हैं। 4 मध्यप्रदेश में कमजोर हुए मानसून ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। जिसके चलते सोमवार शाम से ही बारिश का दौर फिर से शुरु हो गया है।मंगलवार सुबह भी भोपाल समेत कई जिलों में रिमझिम तो कहीं तेज बारिश हुई। पिछले 24 घंटों में इंदौर, शहडोल व रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई। 5 मध्यप्रदेश में 16 साल बाद जिला सरकार मॉडल की फिर वापसी हो रही है। कमलनाथ सरकार इसे बदली हुई परिस्थितियों के हिसाब से संशोधनों के साथ लागू करेगी। इसमें हर ब्लॉक (विकासखंड) को अलग से विकास के लिए फंड मिलेगा। जिले के भीतर तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले के अधिकार भी जिला सरकार को होंगे