Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Aug-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की एकता अखण्डता के प्रति हमेशा जागरूक रहें और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हमेशा चैतन्य रहें। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने रक्षा-बंधन के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्तों को मजबूत बनाता है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि देश के सशस्त्र सेना बलों में मध्यप्रदेश के युवाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिये कदम उठाये जाएंगे। राजधानी भोपाल स्थित मिंटो हाल में गृह विभाग और सैनिक कल्याण संचालनालय की ओर से आयोजित शहीद सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को देशभक्ति के मूल्य से जोड़ने और उन्हें प्रेरित करने के लिये पूर्व सैनिकों की सहायता ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने देश की रक्षा और अपने कर्तव्य पालन करते हुए शहीद हुए जवानों के परिजनों का सम्मान किया। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से बुधवार को ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह के साथ मेघवाल समाज संघ के प्रतिनिधियों ने भेंट की। उन्होंने अनुसूचित जाति में आने वाली मेघवाल जाति को राजस्व अभिलेखों में दर्ज करने और जाति प्रमाण-पत्र जारी करने संबंधी ज्ञापन दिया। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने प्रतिनिधियों को आदेश की प्रति देते हुए बताया कि इस संबंध में आज ही आदेश जारी कर दिये गए हैं। मेघवाल समाज के प्रतिनिधियों ने आदेश जारी होने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इस दौरान विधायक सुसनेर श्री राणा विक्रम सिंह भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को रायसेन जिले की महिला सुपरवाइजर श्रीमती अंजू कोरपे, श्रीमती सीमा समेले और श्रीमती उषा बेले ने राखी बाँधी l इस दौरान उन्होंने सीएम श्री कमल नाथ को मुनगे से बनी मिठाई भेंट की। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रभार के टीकमगढ़ जिले में योजना समिति की बैठक ली। इस दौरान वाणिज्यक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर भी उपस्थित थे। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि 'आपकी सरकार-आपके द्वार'' कार्यक्रम का संवेदनशीलता से क्रियान्वयन करें।उन्होंने कहा कि अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक समय तक रूकें और लोगों की समस्या का समाधान करें। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने राजधानी भोपाल स्थित मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल, में छात्र-परिषद को शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को के.सी. मंगवानी स्मृति छात्रवृत्ति प्रदान की।