Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Aug-2019

1 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर प्रदेशवासियों के नाम जारी सन्देश में उन्होने कहा कि कम समय में किये गए, ऐतिहासिक निर्णयों और लागू की गयी योजनाओ की चर्चा की। उन्होंने प्रदेश के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएँ दीं। 2 मुख्यमंत्री श्री नाथ ने प्रदेश के नागरिकों के नाम अपने संदेश में कहा कि 20 लाख से ज्यादा किसानों के डिफाल्टर ऋण माफ़ हो गए हैं। बड़ी संख्या में किसानों ने एक ही जमीन पर कई बैंकों से ऋण ले रखे थे। छानबीन पूरी होने पर उनका भी ऋण माफ़ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रबी 2018-19 में उत्पादित गेहूँ विक्रय पर 160 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि उनके खातों में जमा कराई जाएगी। 3 मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित राज्य-स्तरीय समारोह में पुलिस, जेल और होमगार्ड के अधिकारियों- कर्मचारियों को राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त पदक प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने 63 विभूतियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने सात पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक और 36 अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया। 4 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज शौर्य स्मारक पहुँचकर देश की रक्षा में प्राणों का बलिदान करने वाले अमर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। श्री नाथ लाल परेड मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के पहले शौर्य स्मारक गए और उन्होंने पुष्प-चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रमुख सचिव संस्कृति श्री पंकज राग उपस्थित थे। 5 राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज राजभवन परिसर में सुबह 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद राज्यपाल ने पुलिस की टुकड़ी की सलामी ली। श्री लालजी टंडन ने अधिकारियों-कर्मचारियों और बच्चों को मिष्ठान वितरित किया। 6 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मुख्यमंत्री निवास में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज ध्वजारोहरण किया। सुरक्षा में तैनात 15वीं बटालियन की टुकड़ी ने मुख्यमंत्री को सलामी दी। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने सचिवालय में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की सराहना की और उन्हें नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। 7 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज भोपाल जिले के अत्याधुनिक सुसज्जित पुलिस कंट्रोल रूम भवन का उद्घाटन किया । नये भवन में सीसीटीवी सिस्टम भी लगाया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के साथ ही अपराधों और महिला अपराधों पर सख्ती से रोक लगाने की आवश्यकता है। 8 होशंगाबाद में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया गया । जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जनसंपर्क एवं होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री श्री पीसी शर्मा ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। 9 वाणिज्य कर मंत्री श्री ब्रजेंद्र सिंह राठौर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निवाड़ी जिले में ध्वजारोहण कर श्री कमल नाथ के संदेश का वाचन किया। 10 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव श्री एस आर मोहंती ने "हरा भोपाल-शीतल भोपाल" अभियान के तहत शीशम का पौधा लगाया। इस दौरान जल संसाधन विभाग के एसीएस श्री एम गोपाल रेड्डी और भोपाल कमिश्नर श्रीमति कल्पना श्रीवास्तव समेत कई विभागों के प्रमुख सचिव व वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पौधारोपण किया।