क्षेत्रीय
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज शुक्रवार को पहली पुण्यतिथि है. इस दौरान प्रदेश भाजपा कार्यालय में उनकी पुण्यतिथि पर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहे उन्होने अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो पर पुष्प चढाए और उन्हे अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं सभी भाजपा कार्य़कर्ताओं और पदाधिकारियों ने भी स्वर्गीय अटल जी को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी । इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्वर्गीय अटल जी सबके चहेते थे। उन्होने भारतीय जनता पार्टी को शिखर पर लाया है ।