पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि देने प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बयान दिया है । उन्होने कहा कि दिग्विजय सिंह कुंठा के शिकार हैं और कैसे सुर्खियां पाए इसके लिए ट्वीटस करते रहते हैं. । मैं यही कहूंगा कि भगवान उन्हे सदबुद्धि दें। साथ ही उन्होने प्रदेश में बाढ़ की स्थिति को लेकर सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा । उन्होने कहा कि बाढ़ के मामले को राजनीतिक नहीं बनाना चाहता हूं...लेकिन सरकार से मेरी अपील है कि इस सरकार को बाढ से निपटने के लिए बेहतर रणनीति बनानी चाहिए । हमारे समय हम कंट्रोल रूम बनाते थे मैं और मेरी पूरी टीम संबंधित मंत्री बाढ़ की हर परिस्थिति पर नजर रखते थे ।