1 रांझी थाना के चंपा नगर में रहने वाले 25 साल के युवक की उसके ही एक साथी ने हत्या कर दी।घटना के वजह पूर्व का व्यापार बताया जा रहा है।इधर मृतक की हत्या से गुस्साए स्थानीय लोगो ने रांझी थाने का घेराव कर दिया।जानकारी के मुताबिक मृतक देवाशीष चटर्जी पहले आरोपी हितेश दुबे की मेडिकल शॉप में काम किया करता था।कुछ समय पहले अचानक हितेश दुबे शॉप बंद कर देता है। जिसके बाद देवाशीष चटर्जी उसी शॉप को किराए पर लेकर चलाने लगता है यही बात हितेश दुबे को नागवार गुजरती है।कल देर रात मेडिकल शॉप खोलने को लेकर देवाशीष से हितेश विवाद करता है इसी बीच हितेश धारदार हथियार से उस पर हमला कर देता है।इस बीच घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत घायल को लेकर निजी अस्पताल जाते है जहाँ डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते है।घटना के बाद स्थानीय लोग रांझी थाने का घेराव कर देते है।स्थानीय लोगो की माने हत्या करने में हितेश दुबे के पिता का भी हाथ है।लिहाजा मांग की है कि देवाशीष के हत्या के आरोप में हितेश के पिता को भी गिरफ्तार किया जाए। 2 जबलपुर के प्रेम नगर में बारिश के पानी घरों से जाने से रहवासी खासे परेशान है । नगर निगम उनकी नहीं सुन रहा है। जिसको लेकर नगरवासी नाराज है । रहवासियों का कहना है कि उनके क्षैत्र में पानी भर गया है और पानी की निकासी के लिए निगम कोई काम नहीं कर रहा है जिसके विरोध में आज क्षैत्र के निवासियों ने आज चक्काजाम किया इसमें क्षैत्र की महिलाएं भी मानव चौन बनाकर शामिल हुई । उनका कहना है कि नगर निगम ने इसको लेकर क्षैत्र के विधायक और वित्त मंत्री तरुण भनोत से भी की लेकिन कोई काम नहीं हुआ । जिसके बाद अब रहवासी मंत्री तरुण भनोत का भी विरोध कर रहे हैं। 3 ज्य सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण दिए जाने के फैसले को चुनौती के मामले में हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को सख़्त निर्देश जारी करते हुए 21 अगस्त को अगली सुनवाई करने की बात कही है। ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने वाली सभी याचिकाओं को आपस में लिंक कर दिया गया है। इन सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई होगी।