Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Aug-2019

1 रक्षाबंधन के दूसरे दिन शहर में भुजलियों का त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया गया। घोड़ों और रथों में ऐसी झांकी निकली कि इतिहास को ही मानों छिंदवाड़ा की सड़कों में लोगों ने देखा। घोड़ों में आल्हा, ऊदल, माहिल, रथ में पृथ्वीराज चौहान एवं रानी के रूप में सजे धजे पात्र काफी आकर्षक लग रहे थे। उत्साह इतना अधिक था कि बड़े तालाब तक पहुंचने के दौरान लोगों के पैर थमें नहीं थिरकते रहे। बड़े तालाब के किनारे निगम द्वारा विशाल पंडाल लगाया गया था जिसे रण मैदान का नाम दिया गया। शहर में घूमने के बाद जूलूस बड़े तालाब के मैदान में ही समाप्त हुआ। 2 कोतवाली थाना अंतर्गत छोटा बाजार पावर हाउस के समीप रहने वाले एक सरफिरे आशिक ने गुरूवार की रात अपने ही पड़ोस में रहने वाली मां बेटी की. धार दार हथियार से हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपने पकड़े जाने के डर से युवक ने खुद भी छोटा तालाब के कुंड में कृदकर आत्महत्या कर ली। मामले में कोतवाली टीआई विनोद कुशवाहा ने बताया कि छोटा बाजार पावर हाउस के समीप रहने वाले बंटी उर्फ शुभभ चौरसिया अपने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग पर बुरी नजर रखता था। जिसको लेकर पहले भी दोनों के बीच विवाद हुए और शिकायत भी थाने में कराई गईं थी। गुरूवार की रात घर का मुखिया राजेश सोनी क्षेत्र में हो रहे भजन-रामायण कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।इसी दौरान रात करीब साढ़े 9 बजे पड़ोस में रहने वाला बंटी उर्फ शुभभ अचानक उनके घर पहुंचा और माँ और बेटी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर भाग निकला। बाद में उसने तालाब के कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां और बेटी को अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। 3 पेंच नदी में पानी का स्तर बढ़ने पर माचागोरा बांध का जलस्तर 625 मीटर तक पहुंच गया। इससे आसपास के क्षेत्रों में पानी बढ़ने की जानकारी मिलते ही जल संसाधन विभाग को दो गेट खोलने का निर्णय लेना पड़ गया। हालांकि, डेम की अधिकतम क्षमता 625 मीटर है और अभी में इसमें 65 सेमी पानी भरा जा सकता है। लेकिन सूत्रों की माने तो इस महीने तक डेम को इसी स्तर तक भरा जा सकता है। आपको बता दें कि डेम इन दिनों 92 प्रतिशत तक भर चुका है, और अभी आधा महीना अगस्त का और सितंबर का बचा हुआ है । जिसके चलते पानी छोड़ने का निर्णय लेना पड़ा ।