Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Aug-2019

1 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि वह जेनेटिकली मोडीफाइड बीज के संबंध में नीतिगत निर्णय ले, जिससे भारत ऐसी टेक्नालाजी अपनाने में पीछे नहीं रह जाये, जो पूरे विश्व को बदल रही है। इससे भारत का बहुत बड़ा नुकसान हो जायेगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने नीति आयोग की भारत के कृषि परिदृश्य के कायाकल्प के लिये गठित मुख्यमंत्रियों की उच्चाधिकार समिति की आज मुम्बई में हुई बैठक में अपने सुझाव दिये। 3 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने खजुराहो में निशानेबाजी प्रतियोगिता का निशाना लगाकर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में शिव सागर तालाब के मध्य मटकी पर बंदूक से निशानेबाजी की जाती है। इस दौरान विधायक विक्रम सिंह श्नाती राजाश् और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। 4 धर्मस्व-धार्मिक न्यास एवं जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज दतिया में पीतांबरा पीठ में माँ बगलामुखी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि श्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी वर्गों के चौमुखी उत्थान और विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा ऐसी योजनाएं तैयार की जा रही है जिससे प्रदेश का हर वर्ग समृद्ध हो सके और प्रदेश प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर रहे। 5 भोपाल शहर सर्कल ने विद्युत सुरक्षा संबंधी मानकों का पालन करने में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के साथ ही प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के लिए भोपाल शहर सर्कल को अवार्ड मिला है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने उपलब्धि के लिये स्टाफ को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि अन्य क्षेत्रों के स्टाफ के ‍िलए प्रेरणादायक है। 6 दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना में प्रदेश के 51 जिलों को चालू अगस्त माह के लिये कलेक्टरों की मांग के अनुसार 2926 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित किया गया है। इसमें एफ.एक्यू गुणवत्ता का गेहूँ 1830 क्विंटल और चावल 1096 क्विंटल शामिल है।