Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
17-Aug-2019

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को दो दिवसीय भूटान दौरे पर रवाना हो गए हैं. भूटान में पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री अपने भूटान दौरे पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरे में भारत और भूटान के बीच आपसी संबंधों को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. 2 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शनिवार को पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलने एम्स जा सकते हैं. अमित शाह दोपहर से पहले एम्स में भर्ती अरुण जेटली से मिलने जा सकते हैं. इससे पहले अमित शाह शुक्रवार देर रात पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का हालचाल जानने एम्स पहुंचे थे. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह एम्स पहुंच चुके हैं. 3 जम्मू और कश्मीर में आज शनिवार से फोन सेवाएं शुरू हो गईं हैं. जम्मू में जहां टू जी स्पीड के साथ इंटरनेट सेवा शुरू हो गई तो वहीं कश्मीर के श्रीनगर के राजबाग क्षेत्र में लैंडलाइन सेवा शुरू कर दी गई है. हालांकि कश्मीर में इंटरनेट सेवा बहाल होने में वक्त लग सकता है. 4 देश के कई राज्‍य इस समय भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं. उत्‍तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्‍सों में बारिश हो रही है. इसके साथ ही पंजाब में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में अगले 2 से 3 दिन तक भारी बारिश हो स‍कती है. 5 आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा आज बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं. वह सुबह करीब 11 बजे बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण करेंगे. यह जानकारी खुद कपिल मिश्र ने ट्वीट कर दी है. 6 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री को बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत कार्याे में तेजी लाने के लिए केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. 7 देश के सबसे धनवान मंदिरों में से एक तिरुपति मंदिर में इन दिनों भक्तों का तांता लगा हुआ है. आंध्र प्रदेश के चित्‍तूर जिले में स्थित भगवान वेंकटेश्‍वर के तिरुपति बालाजी मंदिर में पिछले करीब एक हफ्ते से रोजाना हजारों की संख्‍या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के पहुंच रहे हैं. 8 रू कश्‍मीर मुद्दे पर एक बार फिर से चीन और पाकिस्‍तान को मुंह की खानी पड़ी है. जम्‍मू कश्‍मीर में अनुच्‍छेद 370 में परिवर्तन के मुद्दे को पाकिस्‍तान की शह पर चीन ने यूएनएससी की बैठक में उठाया. लेकिन यहां शुक्रवार को हुई बैठक में पाकिस्‍तान और चीन को दुनिया के किसी और मुल्‍क का समर्थन नहीं मिला. 9 वायनाड से सांसद राहुल गांधी बाढ़ प्रभावित 18,000 से भी ज्यादा परिवारों को राहत सामग्री देगें. इस दिशा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काम करना शुरू कर दिया है. बाढ़ प्रभावित लोगों को दिए जाने वाली इस किट में जरूरी समान मौजूद होगा जिसे तीन चरणों में बांटा जाएगा. 10 इराक के पूर्वी दियाला प्रांत में एक हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के दो आतंकवादी मारे गए और आतंकवादी संगठन को आर्थिक मदद देने वाले दो लोग पकड़े गए. एक प्रांतीय सुरक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी.