Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Aug-2019

1 कांग्रेस को सत्ता में आए आठ महीने हो चुके हैं। इस बीच लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब पार्टी उबर ने लिए नई रणनीति तैयार कर रही है। जिसके बल पर निकाय चुनाव में पार्टी को जीत मिल सके। कमसनाथ सरकार अब अपनी ब्रांडिंग पर फोकस कर रही है। इसके लिए कांग्रेस ने जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है। कमलनाथ सरकार अब पंचायत और ज़िला स्तर पर समितियां बनाने पर विचार कर रही है। जिसके जरिए सरकारी की योजनाओं और कामकाज को जनता तक पहुंचाया जा सके। 2 मध्य प्रदेश के इंदौर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 11 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। बताया जा रहा है इंदौर के आई अस्पताल में यह आपरेशन किया गया था। मोतियाबिंद के मरीजों को आपरेशन के दिखना बंद हो गया। बताया जा रहा है आपरेशन के बाद जब मरीज़ों ने आंखें खोली तो किसी को एक आंख तो किसी को दोनों आंखों से दिखना बंद हो गया। जिसके बाद अस्पाल में हंगामा हो गया। डॉ ने चेकअप किया जिसमें पता चला है कि मरीजों की आंखों में इन्फेक्शन हो गया है। हालांकि, रोशनी जाने की सही वजह सामने नहीं आ पाई है। 3 ध्य प्रदेश में सरकारी डॉक्टरों को राज्य सरकार ने 1500 मरीज़ हर माह ओपीडी में देखने के आदेश जारी किया गया है। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित शहरी प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्रों पर यह इलाज करवाने वाले मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। जिसे देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। 4 राज्य सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण दिए जाने के फैसले को चुनौती के मामले में हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को सख़्त निर्देश जारी करते हुए 21 अगस्त को अगली सुनवाई करने की बात कही है। ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने वाली सभी याचिकाओं को आपस में लिंक ​कर दिया गया है। इन सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई होगी। 5 मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे से कई जिलों में तेज बारिश जारी है। शुक्रवार को कई 10 से 11 बड़े बांधों के लबालब होने के बाद अतिरिक्त पानी की निकासी करने से कुछ स्थानों पर बाढ़ के हालात बन गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश अन्य जिलों में भी बारिश होने की संभावना जताई है।