1 भले ही मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तित हो गई हो, लेकिन साधु-संतों की नाराजगी अब भी जस की तस बनी हुई है। आए दिन साधु-संतसरकार के सामने अपनी मांगे रख रहे है औ पूरी ना होने पर मोर्चा खोले हुए है। अब बीते साल विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए प्रचार करने वाले आचार्य देवमुरारी बापू ने सोमवार को भोपाल में मुख्यमंत्री के आवास के बाहर आत्मदाह करने की धमकी दी।बताया जा रहा है कि संतों की विभिन्न मांगों को ठुकराए जाने से वृंदावन के संत आचार्य देव मुरारी बापू नाराज है और इसी के चलते उन्होंने मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्महत्या करने की धमकी दी है। 2 आज मंत्रालय में 11 बजे कमलनाथ कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कैबिनेट बैठक में लगभग एक दर्जन नए प्रस्तावों को चर्चा के बाद पास किया जा सकता है। 3 मध्यप्रदेश बीजेपी को जल्द ही नया प्रदेशाध्यक्ष मिलने वाला है। इसके लिए बीजेपी संगठन चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। दिसंबर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव कराने का कार्यक्रम तय हुआ है। इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। इसके साथ ही 11 से 30 सितंबर के बीच बूथ अध्यक्ष का चुनाव होना है। 4 मध्य प्रदेश में मानसून सीज़न में इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई। प्रदेश में बीते साल के मुकाबले अबतक 19 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक 19 अगस्त तक बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम सक्रिय होने वाला है। इसके असर से 21 अगस्त के बाद भोपाल सहित प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। 5 त्योहारी सीजन में भारी बारिश के चलते लोगों को सफर करने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा, यात्रियों के लिए यात्रा का सबसे बड़ा माध्यम ट्रैन है, लेकिन पिछले 15 दिनों में कई ट्रेनें निरस्त हो चुकी हैंद्य अब एक बार फिर करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें निरस्त की गई हैंद्य भोपाल रेल मंडल के हबीबगंज, भोपाल, इटारसी, हरदा, खिरकिया स्टेशनों से गुजरने वाली लंबी दूरी की 16 ट्रेनों को 21 से 24 अगस्त के बीच निरस्त किया गया है।