क्षेत्रीय
श्री हरिहर महोत्सव समिति के तत्वावधान में पारम्परिक श्री श्रीजी की शोभायात्रा 24 अगस्त को जन्माष्टमी के पावन अवसर पर निकाली जायेगी । कश्मीरी ब्राह्मणों द्वारा श्रीकृष्ण को पालना झुलाना एवं लड्डू गोपाल की पालकी विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी । संवाददाताओं से चर्चा करते हुये समिति के संयोजक अतुल कौशल , प्रमोद नेमा ने बताया कि शनिवार 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे श्री श्री श्रीजी मंदिर लखेरापुरा में मुखिया जी हेमकांत शर्मा के सानिध्य में तिलकोत्सव होगा तत्पश्चात भव्यती भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी