1 जम्मू कश्मीर के हालत पर गृह मंत्रालय की बैठक जम्मू और कश्मीर के हालात को लेकर गृह मंत्रालय में सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय मीटिंग हुई. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और गृह सचिव भी शामिल हुए. 2 अरुण जेटली को देखने पहुंचे लालकृष्ण आडवाणी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का हाल जानने एम्स पहुंचे हैं. 66 वर्षीय अरुण जेटली 9 अगस्त से एम्स में भर्ती हैं और सांस लेने व बेचौनी की समस्या से जूझ रहे हैं. 3 अमित शाह से मिले मुख्यमंत्री येदियुरप्पा कर्नाटक में मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा दिल्ली पहुंच चुके हैं. मुलाकात से पहले सीएम येदियुरप्पा ने कहा कि मैं अमित भाई से अंतिम सूची प्राप्त करने जा रहा हूं, कल (मंगलवार) साढ़े 10 बजे मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा. 4 तेलंगाना के राज्यपाल की तबीयत बिगड़ी तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिंहम रविवार को बोधगया पहुंचे थे. उन्होंने महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की. वह अपने पत्नी और बेटे के साथ दो दिवसीय भ्रमण के लिए बोधगया पहूंचे. वहीं, सोमवार को पिंडदान के बाद उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया 5 प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर निशाना कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस श्भयंकर मंदीश् पर सरकार की चुप्पी खतरनाक है. उन्होंने सवाल किया कि इस स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है? प्रियंका ने ट्वीट किया, श्सरकार की घोर चुप्पी खतरनाक है. कंपनियों का काम चौपट है.