Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Aug-2019

नरसिंहपुर जिले में ​पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें कांग्रेस नेता राजू मिश्रा के हत्या कांड में फरार चल रहा गैंगस्टर विजय यादव देर रात पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। राजू मिश्रा और कक्कू पंजाबी की हत्या के बाद से ही विजय यादव फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर ईनाम भी घोषित कर रखा था। विजय यादव के मारे जाने की पुष्टि नरसिंहपुर पुलिस ने की है।इसके साथ ही उसका एक साथी भी इस मुठभेड में ढेर हो गया। हालांकि इस मुठभेड़ में एएसपी राजेश तिवारी, गोटेगांव टीआई प्रभात शुक्ला और एक प्रधान आरक्षक घायल हुए हैं 2 जबलपुर में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। पीडि़त परिवार ने थाना पहुंचकर आरोपी पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पीडि़त पक्ष की शिकायत पर मामला पंजीद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है । पीडि़त पक्ष के लोगो का कहना है कि 16 अगस्त को उनके यहां एक होटल में कार्यक्रम था इस दौरान कार्यक्रम में पड़ोस में रहने वाला अतुल वाजपेयी , गुड्डू और संगीत नाम के युवकों ने उनके घर की महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर जमकर हंगामा किया। परिवार के लोगो ने जब उन्हें मना किया तो उन लोगो ने हमारे परिजनों के साथ मारपीट की । रविवार की रात आरोपी अपने दर्जन भर साथियों के साथ हथियार लेकर घर मे घुसे और तोड़फोड़ कर दी और परिजनों पर जान लेवा हमला कर दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है। 3 आयुध निर्माणियों के निगमीकरण के विरोध में कर्मचारियों का आंदोलन उग्र होने लगा है। धरना-प्रदर्शन के बाद अब कर्मचारी एक माह की हड़ताल पर जाने का मन बना चुके हैं। अब 20 अगस्त से कर्मचारी एक माह की हड़ताल पर जा रहे है। इसके लिए निर्माणी की चारों कर्मचारी यूनियनों का एक संयुक्त मोर्चा बनाया गया है। मोर्चा ने निर्णय लिया है कि 20 अगस्त से 19 सितंबर तक संस्थानों में कार्य ठप रखा जाएगा। 4 बड़े किसानों को कृषि के साथ खाद्य प्रसंस्करण यूनिट, लघु उद्योगों की स्थापना के लिए प्रेरित कर जरूरी सहयोग दिया जाएगा। इसी तरह स्वसहायता समूहों को भी खाद्य प्रसंस्करण यूनिट स्थापित कर कार्य करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण और सहयोग प्रदान किया जाएगा। यह निर्देश संभागायुक्त राजेश बहुगुणा ने संभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए हैं। संभागायुक्त ने कहा कि स्वसहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आजीविका मिशन से सहयोग लेकर सिलाई आदि विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित कर उन्हें कार्य करने के अवसर उपलब्ध कराए जाएं।