मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि इन्दिरा गृह ज्योति योजना में पात्र उपभोक्ताओं को प्रथम 100 यूनिट तक की खपत पर अधिकतम 100 रूपये का बिल दिया जाएगा।इसमें मीटर किराया और विद्युत शुल्क भी शामिल होगा। 2 प्रदेश में साहूकारों द्वारा अधिसूचित क्षेत्रों में आदिवासी वर्ग को अत्यधिक ब्याज दरों पर ऋण देने की प्रवृत्ति एवं उत्पीड़न को रोकने के लिए मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति साहूकार विनियम 1972 लागू है। मंत्रि-परिषद ने विनियम के कुछ प्रावधान वर्तमान परिवेश में अप्रासंगिक होने से मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति साहूकार विनियम (संशोधन) अध्यादेश 2019 के लिए स्वीकृति दी है। 3 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने उज्जैन पहुँचकर भगवान श्री महाकालेश्वर की पाँचवीं सवारी की सभामंडप में पहुँचकर पूजा-अर्चना की और सवारी को कन्धा देकर आगे बढ़ाया। उन्होंने भगवान श्री महाकालेश्वर से प्रदेश के कल्याण की प्रार्थना की। 4 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मंत्रालय में राष्ट्रीय उद्यानों के संचालकों, पर्यटन विशेषज्ञों, वन्य जीव विशेषज्ञों, रिसार्ट मालिकों, वन क्षेत्रों में पर्यटन सेवा संचालित करने वाली संस्थाओं के संचालकों, यात्रा संचालकों की संयुक्त बैठक में वन्य जीव पर्यटन, राष्ट्रीय उद्यानों की पर्यटन क्षमता, उपलब्ध पर्यटन सुविधाएँ, जैसे विषयों पर विचार विमर्श किया। प्रदेश में वन्य जीव क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ाने और संबंधित विषयों पर ठोस रणनीति बनाने के लिए राज्यस्तरीय समिति बनाई जायेगी। यह समिति मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को 15 सितम्बर तक अपनी रिपोर्ट देगी। 5 जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने राजधानी भोपाल स्थित स्वराज भवन में वल्र्ड फोटोग्राफी-डे ओल्ड फोटोग्राफ्स की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उन्होंने फोटोग्राफर्स के साथ फोटो निकलवाई और स्वयं ने भी कैमरे से फोटो निकाली। 6 मंत्री श्री शर्मा ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा की जयंती पर राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि डॉ. शर्मा भोपालवासियों की यादों में सदैव अमर रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचैरी और अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।