1 एसबीआई एटीएम कम डेबिट कार्ड को बंद करेगा । स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी डेबिट कार्ड को प्रचलन से बाहर करने की योजना है। हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि हमें उन्हें समाप्त कर सकते हैं। कुमार ने कहा कि डिजिटल समाधान पेश करने वाले उसके श्योनोश् मंच की डेबिट कार्ड मुक्त देश बनाने में अहम भूमिका होगी। 2 वैश्विक संकेतों और अर्थव्यवस्था को मंदी से निकालने के प्रयासों के बीच घरेलू शेयर बाजार मंगलवार 20 अगस्त 2019 को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। सेंसेक्स 28 अंकों की तेजी के साथ 37,430 अंकों पर और निफ्टी 1.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,055 रुपए पर खुला। 3 मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 को 9 अगस्त 2019 को राष्ट्रपति की सहमति प्राप्त हुई। इस अधिनियम में बच्चों द्वारा वाहनों का उपयोग करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए कड़े प्रावधान शामिल किए गए हैं। इस कानून में जोड़ी गई नई धारा 199ए के अनुसार अगर किसी किशोर द्वारा मोटर वाहन अपराध किया गया है, तो उस किशोर के माता-पिता या अभिभावक या मोटर वाहन के मालिक को कानून के उल्लंघन का दोषी माना जाएगा। 4 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार संपत्ति का सृजन करने वालों की मदद करेगी। उन्होंने साथ ही कहा कि 400 करोड़ रुपए से अधिक टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स की दर को धीरे-धीरे घटाते हुए 25 फीसदी पर लाया जाएगा। 400 करोड़ रुपए तक के टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स की दर को पहले ही घटाकर 25 फीसदी कर दिया गया है। 5 भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने आर्थिक सुस्ती को गंभीर चिंता का विषय बताया है। उन्होंने कहा कि बिजली और गैर बैंकिंग फाइनेंशियल सेक्टर की समस्या का निदान करने की जरूरत है और निजी क्षेत्र को निवेश करने के लिए उत्साहित करने को सरकार नए सुधार करे।