1 भारत और वेस्टइंडीज-ए क्रिकेट टीमों के बीच यहां के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच सोमवार को बेनतीजा समाप्त हो गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा की बेहतरीन पारियों की मदद से अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 297 रनों पर घोषित कर दी थी. 2 पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने एक ट्वीट करते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की खेल भावना पर सवाल उठाए हैं। अख्तर की इस नाराजगी की वजह ये है कि जब आर्चर की बॉल पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ चोटिल हुए तो आर्चर ने उनके पास जाकर उनका हाल भी नहीं पूछा। 3 श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियम्स और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आराम दिया गया है. विलियम्सन की गैर-मौजूदगी में अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी मेहमान टीम की कप्तानी करेंगे 4 भारत के लिए ओलंपिक कांस्य पदक जीतने वाले महिला पहलवान साक्षी मलिक को भारतीय कुश्ती संघ की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साक्षी पर अनुशासन तोड़ने का आरोप और इसके लिए उन्हें बुधवार तक जवाब देने का वक्त दिया गया है।भारतीय कुश्ती संघ ने बिना बताए ट्रेनिंग कैंप छोड़ने की वजह से साक्षी को यह नोटिस भेजा है 5 प्रो कबड्डी लीग 2019 का 48वां मुकाबला तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन के बीच खेला गया। तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन के बीच हुआ ये रोमांचक मुकाबला 31-31 से टाई रहा। आखिरी रेड तक चले इस मुकाबले में मैच का नतीजा बदला जो तमिल थलाइवाज ने टाई करा दिया।