भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित युवा संकल्प कार्यक्रम का मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुभारंभ किया । इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छात्रों से सीधी बात की उन्होने कहा कि जब देश में किसी ने आईटी का नाम तक नहीं सुना था तब राजीव गांधी देश में आईटी की क्रांति लाये। उन्होने कहा कि आज के बच्चे देश का फ्यूचर हैं। आज ज्ञान की बहुत बड़ी आवश्यकता हैं। आने वाले समय में ज्ञान का एक बहुत बड़ा रोल रहेगा । हमें समझना है ज्ञान का क्या महत्व हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने की वहीं इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा और प्रदीप जयसवाल सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।