1 छोटा राजन होटल व्यवसायी पर जानलेवा हमले का दोषी करार शेष अदालत ने होटल व्यवसायी बीआर शेट्टी पर जानलेवा हमले के मामले में मंगलवार को राजेंद्र निखलजे उर्फ छोटा राजन समेत 6 आरोपियों को दोषी ठहराया। कोर्ट कुछ देर में सजा का ऐलान कर सकती है। 2 आतंकी ठिकानों पर हमला वायुसेना की क्षमता दिखाता है- रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि पड़ोस में मौजूद आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले हमारी वायुसेना की पहुंच और क्षमता को दिखाते हैं। राजनाथ एक बुक लॉन्च कार्यक्रम में शामिल हुए थे। 3 भारत-पाक बॉर्डर पर पाकिस्तान ने शुरू की फायरिंग बौखलाए पाकिस्तान ने मंगलवार को सीजफायर तोड़ा है। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाफ अभियान चलाने में असफल रहे पाकिस्तान अब जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहा है। 4 येदियुरप्पा मंत्रिमंडल का विस्तार कर्नाटक में भाजपा सरकार बनने के 25 दिन बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के मंत्रिमंडल का गठन हुआ। राज्यपाल वजुभाई वाला ने मंगलवार को 17 विधायकों को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई। राज्य में जेडीएस-कांग्रेस सरकार गिरने के बाद येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को अकेले मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।29 जुलाई को बहुमत साबित किया था। 5 विवादित जगह पर मस्जिद बनाने के लिए मंदिर ढहाया गया था-रामलला के वकील सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को अयोध्या मामले में 8वें दिन सुनवाई हुई। इस दौरान रामलला विराजमान के वकील सीएस वैद्यनाथन ने दलील पेश करते हुए कहा कि विवादित जमीन पर मस्जिद बनाने के लिए मंदिर ढहाया गया था। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की खुदाई में जो चीजें सामने आई हैं, उसके मुताबिक वहां मंदिर था। 7 थलसेना लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार थी - सेना प्रमुख बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सरकार को साफ तौर पर बता दिया था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के खिलाफ पारंपरिक युद्ध लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। थलसेना जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान के अंदर जाकर भी जंग लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार थी। 8 4 आतंकियों के भारत में घुसने की सूचना पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के 4 सदस्यों के भारत में घुसने की सूचना है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से गुजरात पर आतंकी हमले संबंधी इनपुट के बाद गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया है। यहां हाईअलर्ट है। यहां बाहर से आ रहे वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। 9 अगर कोई अपने अधिकारों के लिए हथियार उठाता है तो इसमें कुछ गलत नहीं - पाक पाकिस्तान के तीन पूर्व राजनयिकों ने जम्मू-कश्मीर में हिंसा को बढ़ावा देने संबंधी बयान दिए हैं। अनुच्छेद 370 खत्म करने के मामले पर चर्चा कर रहे राजनयिकों ने कहा कि अगर कोई अपने अधिकारों के लिए हथियार उठाता है, तो इसमें कुछ गलत नहीं है। 10 सेंसेक्स 74 अंक गिरकर 37328 पर बंद शेयर बाजार में मंगलवार के कारोबार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। सेंसेक्स 74 अंक की गिरावट के साथ 37,328.01 पर बंद हुआ।निफ्टी की क्लोजिंग 36 प्वाइंट नीचे 11,017 पर हुई।