1 शहर को कचरा मुक्त बनाने नगर निगम द्वारा की जा रही पहल इस बार शहर को पहला स्थान दिलाने में काफी हद तक कामयाब मानी जा रही है। एक तरफ डिस्पोजल के उपयोग को नकारने के लिए जहां शहर में क्राकरी बैंक खोले गए है वहीं कचरा लाओ खाद पाओं की स्कीम भी निगम को सफलता की ओर बढ़ा रही है। कचरे के बदले खाद मुहैया कराने के लिए नगर निगम ने शहर में फिलहाल तीन स्टाल खोले है, जहां प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक लोग कचरे के बदले खाद प्राप्त कर रहे है। इसके अलावा खोले गए स्टालों से खाद का विक्रय भी हो रहा है। सबसे अच्छी बात है कि निगम शहर से निकलने वाले गीले कचरे से स्वंय ही जैविक खाद तैयार कर रहा है। खाद स्टाल पर तैनात कर्मी की वाईट 2 निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले की पहल पर अब शहर पोलिथीन और डिस्पोजल मुक्त शहर की ओर कदम बढ़ा चुका है। आयुक्त की पहल पर पहले ही शहर के होटल, लॉन संचालकों ने होने वाले आयोजनों में डिस्पोजल के उपयोग को बैन किए जाने पर हामी भर दी थी, वहीं अब शहर में वार्ड स्तर पर खोले जा रहे क्राकरी बैंक भी कमिश्रर की सोच को कामयाबी और ले जा रहे है। सोमवार को नगर निगम ने संवाद सदन में एक कार्यक्रम कर स्वसहायता समूहों की महिलाओं को 25 पैकेट बर्तन के सेट वितरित किए है। समूहों की महिलाओं की वाईट सहायक आयुक्त आर एस बाथम की वाईट 3 सौंसर के रामकोना स्थित कन्हान नदी में मंगलवार सुबह अस्थि विसर्जन करने आए यादव परिवार के 4 सदस्य गहरे पानी मे डूब गए ,इनमे से एक युवक सकुशल बाहर निकाल लिया गया । जबकि एक युवक का शव कुछ दूर पर झाड़ियों में फंसा मिला ।यादव परिवार के दो सदस्यों का अब तक कोई पता नही चल सका है। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की रेस्क्यू टीम तलाश में जुटी हुई है।इधर खबर मिलते ही तहसीलदार एसडीएम और पुलिस के आलाधिकारी मोके पर पहुँचे। 4 नगर निगम में होने वाली जनसुनवाई में यूं तो हर मंगलवार समस्याओं से जुडे़ कई मामले आते है लेकिन इस मंगलवार को एक रोचक मामला वार्ड 40 का सामने आया है। यहां सोनी मुहल्ला में रहने वाले दिनेश सिंह चौधरी के निजी प्लाट को सरकारी समझकर नगर निगम ने करीब एक साल पहले सड़क बना दी। तब से लेकर वे लगातार नगर निगम के चक्कर काट रहे है। दिनेश चौधरी का कहना है कि वे इलाज कराने मुंबई गए हुए थे उसी दौरान निगम के इंजीनियरों ने वहां सड़क का निर्माण करा दिया था। अब जबकि निगम अपनी गलती मान चुका है और दूसरे स्थान पर रास्ता बना दिया है तब भी उनके प्लाट पर बनी रोड नहीं हटाई गई है। 5 शहर के चौराहो और मुख़्य मार्गाे में आवारा पशुओ का कब्ज़ा हो गया है । सड़क पर चौराहे के बीच बड़ी संख्या में आवारा पशुओ ने कब्ज़ा कर लिया। आपको बता दें कि छिन्दवाड़ा-नागपुर नेशनल हाइवे होने से यातायात की द्रष्टि से यह काफी व्यस्त मार्ग है यहा हर समय छोटे बड़े और भारी वाहनों की आवाजाही लगातार रात दिन बनी रहती है, आवारा पशुओ की वजह से वाहन चालको को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। यह हालात अमूमन शहर के सभी बड़ी सडको के है। 6 पुत्र की लंबी आयु के लिए जन्मष्टमी के दो दिन पूर्व हरछठ का व्रत माएँ करती है जिसके लिए जहां घरों में तैयारियां चल रही है, वहीं, बाजार भी सज गए है। दीनदयाल पार्क, इतवारी, शनिचरा से लेकर शहर में सभी जगह दुकानदार पूजन के लिए लगने वाला सामान बेच रहे है । गौरतलब है कि इस दिन हल से उगाए अनाज और गाय का दूध और उससे बनी वस्तुओं का सेवन व्रत रखने वाली माताएं उपयोग नहीं करतीं है । भैस का दूध-दही और पसई के चावल से ही व्रत पालन करती है । जिसके कारण पसई का चावल काफी महंगा हो चुका है।