मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर का बुधवार सुबह निधन हो गया। बाबूलाल गौर का राजकीय सम्मान के साथ सुभाष नगर स्थित विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान विश्राम घाट पहुंचकर राज्यपाल लालजी टंडन, कैंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सभी भाजपा नेताओं ने उन्हे श्रद्धांजलि दी। पोते आकाश गौर ने उन्हें मुखाग्नि दी। इससे पहले उनकी पार्थिव देह भाजपा कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखी गई थी । जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उन्हें कंधा दिया। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गौर के आवास पहुंचकर उन्हे श्रद्धांजलि दी। मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल ग़ौर का निधन मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है मैने आज एक अच्छा मित्र और साथी खो दिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी गौर को श्रद्दांजलि दी । मध्य प्रदेश सरकार ने उनके निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है। गौरतलब है कि बाबूलाल गौर लंबे समय से बीमार थे। कुछ दिन पहले उन्हें भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गौर को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।