क्षेत्रीय
इछावर क्षेत्र के किसानों पर प्रकृति ने फिर पर को प्रकोप बरसाया, ब्लॉक के करीब 4 दर्जन गांव में सोयाबीन की फसल देखते ही देखते चौपट हो गई.किसानों का कहना है,कि अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन के पौधों से फूल खिल गए जिससे भारी नुकसान पहुंचा और कृषि विभाग का कोई कर्मचारी अब तक मौके पर नहीं पहुंच जिसके बाद किसानों ने गुरुवार को इछावर तहसील कार्यालय पहुचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।