Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Aug-2019

छिंदवाड़ा लाइव - 1 कई बार राजस्व विभाग से जुड़े विभिन्न प्रकरणों के संबंध में तहसील कार्यालय पहुंचने पर लोगों को उचित जानकारी नहीं मिल पाती है। आम लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए जिले की सभी तहसीलों में फैसिलिटेशन सेंटर खोला जाएगा। जहां पहुंचकर लोगों को अपनी समस्या निराकरण के संबंध में उचित मार्गदर्शन तत्काल उपलब्ध हो सके और उसे यहां वहां भटकना न पड़े। कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्टर सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डॉ शर्मा द्वारा विभिन्न राजस्व प्रकरणों की अनुविभागीय अधिकारीवार एवं तहसीलवार विस्तृत समीक्षा की गई और निराकरण के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश दिए गए। 2 निरूशुल्क सायकिल वितरण योजना के अंतर्गत जिले में कक्षा छठवीं में अध्ययनरत बालक और बालिकाओं को निरूशुल्क सायकिलों का वितरण किया जा रहा है । जिला प्रशासन से मिली जानकारी कीे अनुसार जिले भर में अब तक जारी शैक्षणिक सत्र में 5 हजार 237 बालक-बालिकाओं को निरूशुल्क सायकिलों का वितरण किया जा चुका है । इसमें 2 हजार 633 बालक और 2 हजार 604 बालिकायें लाभांवित हुई है । नई सायकिलों के वितरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा गत 8 जुलाई को शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित एक समारोह में किया जा चुका है । 3 आगामी 24 अगस्त को तहसील छिन्दवाड़ा के नगरीय क्षेत्रों के अंतर्गत 9 स्थानों पर राजस्व वसूली शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । इस संबंध में एसडीएम अतुल सिंह ने पटवारियों को निर्देशित किया है कि वे 24 अगस्त को अपने प्रभार क्षेत्र में आने वाले ग्राम एवं मोहल्ले में आयोजित राजस्व वसूली शिविर में उपस्थित रहकर वसूली करेंगे उन्होंने बताया कि पंचशील कॉलोनी, लोनियाकरबल , आंगनवाड़ी केंद्र सिवनी प्राणमोती, पुराना पंचायत भवन परतला, पुराना पंचायत भवन चंदनगांव, पुराना पंचायत भवन सोनाखार, पंचायत भवन गुरैया, पुराना पंचायत भवन खापाभाट, और पंचायत भवन रामगढ़ी में राजस्व वसूली शिविर लगाए गए हैं। 4 शहर की व्यस्तम गली गोलगंज में गुरूवार को नगरनिगम की टीम ने जेसीबी मशीन से जर्जर भवन को गिरा दिया। हालांकि कार्यवाई को अंजाम देने के पूर्व भवन को खाली कराने में घंटो इंतजार करना पड़ा। दरअसल यह मकान मीन सिंधई नामक व्यक्ति का है। जिसके एक हिस्सों में बनी दुकान को उन्होंने किराए से दे रखा था। लेकिन पिछले कुछ वर्षाे से किराए दार का कब्जा बना हुआ है। ऐसे में मकान जर्जर स्थिति पर होने से निगम ने कई बार मकान मालिक को नोटिस दिया था। भवन खाली न करने पर गुरूवार को पुलिस की उपस्थिति में नगर निगम की टीम ने भवन को गिराने की कार्रवाई की। शाम होने से भवन को पूरी तरह नहीं गिराया जा सका है निगम के सहायक यंत्री प्रकाश दुबे का कहना है कि शेष हिस्से को शुक्रवार को वाईब्रेटर से गिराया जाएगा। कार्रवाई के दौरान निगम के सहायक यंत्री अशोक पांडे और उनकी टीम मौजूद थी। 5 खजरी रेलवे क्रॉसिंग में बैरियर बूम शिफ्ट होना शुरू हो गया है हालांकि रेलवे अधिकारियों ने इसे पिछली जुलाई में ही शिफ्ट करने का दावा किया था लेकिन करीब 1 महीने बाद काम शुरू किया गया बैरियर बूम को शिफ्ट करने में जलभराव रुकावट बन रहा है गड्ढों में भरा हुआ पानी लोहे के बिल्डरों के लिए खोदे गए गड्ढों में भर रहा है । बता दें कि खजरी ओवरब्रिज को बनाने के लिए काफी समय से बेरियरशिफ्ट करने का इंतजार हो रहा था और अभी भी विभाग सिर्फ औपचारिकता ही पूरी कर रहा है इस गति से काम होता रहा तो उसके शिफ्ट होने में ही महीनों लग सकते हैं 6 जिस छोटा तालाब की सुंदरता को बढ़ाने के लिए हजारों लाखों की लागत से गमले लगाए गए यह गमले काफी समय से टूट-फूट चुके हैं लेकिन निगम प्रशासन का ध्यान इस ओर अब तक नहीं गया दरअसल छोटा तालाब के सामने करीब 800 मीटर तक डिवाइडर की सुंदरता के लिए बड़े गमले लगाए गए थे जिनमें पौधे भी लगाना था इस सौंदर्यीकरण के लिए निगम ने करीब 5 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की है और इसी के अंतर्गत डिवाइडर्स में गमले लगाए गए हैं जिनके टूटने के बाद अब निगम का इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा 7 अमरवाड़ा थाना अंतर्गत बालाहीरा ग्राम से बच्चों को स्कूल लेकर जा रही स्कूल वैन गुरूवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई इस घटना में वाहन में बैठे 24बच्चों को मामूली चोटे आई हैं। जबकि 6 वर्षीय छात्रा आफिया पिता शेख अंसार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जिस स्कूल वैन में 24 से 25 बच्चे बैठे थे उसकी क्षमता महज 10-12 बच्चों की ही है। वावजूद इसके परिवहन नियमों को धता बताकर वैन चालक क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाकर हादसों को आमंत्रण दे रहे हैं।