एक्सप्रेस समूह के प्रधान संपादक सनत जैन और पत्रकार राकेश सिंह ने कर्नाटक के बेलगांव जिले के शेडवाल में मुनि श्री चिन्मय सागर जी महाराज (जंगल वाले बाबा) के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। जंगलवाले बाबा विगत कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। इस अवसर पर सनत जैन ने कहा, जंगल वाले बाबा अपनी त्याग और तपस्या से अर्जित पुण्य को भक्तों के बीच बांटकर, संस्कार देने का जो अनुपम एवं अद्भुत काम करते हैं। उससे उनके और भक्तों के बीच गहरा रिश्ता कायम हो जाता है। जंगल वाले बाबा के लाखों भक्तों ने उनके सामने नशा एवं मांसाहार छोड़ने की शपथ लेकर, अपने जीवन को सुखी बनाने का काम किया है। जंगल वाले बाबा लोगों की बुराइयां लेकर, अपने तप और त्याग से जो पुण्य अर्जित करते हैं। उसे अपने भक्तों को बांटकर जंगल वाले बाबा प्रसन्न होते हैं। सनत जैन ने कहा मुनि श्री, शीघ्र स्वस्थ हों,उनका आशीर्वाद सदैव भक्तों को मिलता रहे।ऐसे चमत्कार की आशा हम भक्तों को है।