Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
26-Aug-2019

1 सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन उम्‍मीद के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिली. ग्‍लोबली तनाव के बीच कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 400 अंक मजबूत होकर 37 हजार 100 के स्‍तर को पार कर गया. इसी तरह निफ्टी की बात करें तो करीब 100 अंक मजबूत होकर 10,925 के स्‍तर को पार कर गया. 2 भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर बिमल जालान की अध्यक्षता में गठित समिति ने केंद्रीय बैंक को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इस रिपोर्ट पर सोमवार यानी आज आरबीआई के बोर्ड की बैठक में विचार हो सकता है 3 भारतीय ऑटो सेक्टर इस वक्त कई प्रकार की परेशानियों से गुजर रहा है. ऑटो कंपनियों ने हजारों लोगों की छुट्टी कर दी है, वहीं कई हजार कर्मचारियों पर तलवार लटकी है. खास बात यह है कि भारतीय ऑटो उद्योग के कारोबार में गिरावट का असर उन्हें माल सप्लाई करने वाली कंपनियों के कारोबार पर भी पड़ा है. 4 ग्वालियर में शताब्दी एक्सप्रेस के बेस किचन पर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कार्रवाई की. इस दौरान वहां सड़ा-गला प्याज, पनीर और दाल समेत अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए. सब्जियों के अलावा कच्चे पदार्थ जैसे मसालों के भी सैंपल कलेक्ट किए गए हैं 5 भारतीय अर्थव्यवस्था में छाई सुस्ती को दूर करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 32 बड़े फैसले लिए. देश के उद्योगपतियों और हर सेक्टर के लोगों ने इन फैसलों की तारीफ की है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक मंदी से लड़ने के लिए कदम उठाने पर प्रशंसा की है.