राज्य में बीते सात दिनों में हुई बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। तापमान में गिरावट आई है तो गर्मी से राहत मिली है। सोमवार को भी बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश के चलते आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने ईएमएस टीवी से चर्चा करते हुए बताया किबंगाल की खाड़ी से बनकर आये वेदर सिस्टम का असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है जिसके चलते अगले 24 से 48 घंटो के दौरान भारी बारिश होगी। नीमच, मंदसौर,रतलाम,आगर, शाजापुर, उज्जैन, देवास,इंदौर, धार,अलीराजपुर, झाबुआ,बड़वानी,बुरहानपुर,खंडवा,खरगोन, रायसेन, राजगढ़,होशंगाबाद, हरदा,शिवनी,बालाघाट,मंडला, नरसिंहपुर,सागर,गुना,अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकला पर भारी बारिश की संभावना है ।