नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की समीक्षा बैठक में नक्सलवाद समाप्त करने में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संचार माध्यमों को सशक्त बनाया जाना चाहिए ताकि सूचनाओं का संग्रहण त्वरित गति से हो सके और समय पर कार्रवाई संभव हो। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने केंद्र सरकार को नक्सल प्रभावित इलाकों में आई.टी.आई., पॉलीटेक्निक खोलने का सुझाव दिया है जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें और वे उग्रवाद की विचारधारा से दूर रहें। उन्होंने नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए इंडिया रिजर्व बटालियन का संख्या बल बढ़ाकर प्रभावित इलाकों में इन अतिरिक्त जवानों की तैनाती की मांग की। राज्यपाल श्री लालजी टंडन से छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने राजभवन में सौजन्य भेंट की। श्री टंडन ने सुश्री उईके का शॉल-श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। सुश्री उइके ने श्री टंडन को छत्तीसगढ़ राज्य की कलाकृतियाँ उपहार स्वरूप भेंट की। श्री टंडन ने उन्हें साँची स्तूप की प्रतिकृति भेंट की। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने केन्द्र सरकार से आग्रह किया है कि प्रदेश की ग्रामीण पेयजल योजनाओं को पूरा करने के लिये तुरन्त 500 करोड़ की राशि जारी की जाये। श्री पांसे नई दिल्ली में राज्यों के जल मंत्रियों की बैठक में प्रदेश की योजनाओं की जानकारी दे रहे थे। बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने की। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने देवास जिले के नेमावर पहुंचे यहाँ उन्होने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने आज नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय कार्यशाला के समापन समारोह में कहा कि लोकतंत्र के चार स्तंभ कार्यपालिका न्यायपालिका, विधायिका और प्रेस हैं। चौथे स्तंभ में चुनौती पूर्ण परिस्थितियों में काम करने वाले पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं। हम सभी का दायित्व है कि पत्रकारों का सम्मान करें। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिये भौरी में शहरी विकास संस्थान का निर्माण करवाया जायेगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने संस्थान के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। श्री सिंह ने कहा कि संस्थान का निर्माण आगामी 70 से 80 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखकर करवाया जाये। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने राजगढ़ जिले के खिलचीपुर विकासखण्ड के ग्राम ब्यावरा कला में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जनता को दिये गए हर वचन को सरकार पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गाँव-गाँव जा रही है। अगले दो महीने में सभी बड़े गाँवों में जायेंगे और मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं को हल करेंगे। भगवान श्री महाकालेश्वर की भाद्रपद माह की अंतिम और शाही सवारी सोमवार को शाही अंदाज में निकाली गई। सवारी निकलने के पूर्व सभा मंडप में उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा भगवान श्री महाकालेश्वर का पूजन -अर्चन किया। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने आज इंदौर में गर्भवती महिलाओं के लिये शासकीय योजनाओं की अधिकार पुस्तिका का विमोचन किया। श्री सिलावट ने बताया कि पुस्तिका में महिलाओं को मिलने वाली सभी सुविधाओं और शासकीय योजनाओं के लाभ की पूरी जानकारी समाहित है।