1 लगातार दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली. कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स 190 अंक तक मजबूत होकर 37,700 के स्तर पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी में 50 अंक से अधिक की तेजी आई और यह 11 हजार 100 के स्तर को पार कर गया. 2 अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किए गए कई महत्वपूर्ण ऐलान के कुछ ही दिन बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने सरकार के लिए खजाना खोल दिया है. रिजर्व बैंक ने अपने खजाने से सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये की भारी रकम देने का निर्णय लिया है. 3 पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को सलाह दी है. उन्होंने सोमवार को कहा कि निर्यात को हमारी अर्थव्यवस्था का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए. 4 भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के हालिया इकॉनोमिक आउटलुक सर्वे में चालू वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर छह फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है. 5 अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर और बढ़ने की आशंका के बीच चीन को तगड़ा झटका लगा है. चीन की मुद्रा युआन सोमवार को डॉलर के मुकाबले 11 साल के निम्नतम स्तर पर आ गई.