Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Aug-2019

1 खनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला सोमवार को अचानक भोपाल जिला अदालत पहुंचे और सुप्रीम कोर्ट के गिरफ्तारी पर रोक के आदेश को दिखाया। वहीं, अब आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) कुठियाला के खिलाफ मंगलवार को जिला अदालत में अपना पक्ष रखेगा, जिसमें कुठियाला के बयान दर्ज कराने के लिए नहीं आने की स्थिति में धारा 82 की कार्रवाई को निरस्त नहीं करने की मांग की जाएगी। 2 भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा के बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में बवाल मच गया है।भोपाल से लेकर दिल्ली तक सियासत गर्मा गई है। एक तरफ जहां बीजेपी ने साध्वी के बयान से किनारा कर लिया है, कोई बड़ा नेता साध्वी के बयान पर प्रतिक्रिया देने को तैयार नही है, वही कांग्रेस जमकर हमले बोल रही है। कांग्रेस मीडिया सेल की अध्यक्ष शोभा ओझा ने जहां उन्हें पागल खाने भेजने की बात कही है वही पूर्व केन्द्रीय मंत्री भी साध्वी के बयान से भड़क गए है।सिंधिया ने साध्वी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। सिंधिया ने कहा कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे इंसान ने ऐसा बयान दिया है, बीजेपी को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। 3 पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिर किसानों को लेकर प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शिवराज लगातार किसानों से मिलकर उनकी समस्या जान रहे है और खराब फसलों का मुआयना कर रहे है। सोमवार को शिवराज शाजापुर के बडौद पहुंचे जहां उन्होंने अतिवृष्टि से हुई सोयाबीन आदि फसलों के सर्वे एवं मुआवजा के लिए जन आक्रोश रैली निकाली। 4 प्रदेश के चार लाख से ज्यादा पेंशनर्स का लंबे समय से लंबित तीन फीसदी डीआर (महंगाई राहत) बढ़ाने का आदेश सोमवार को जारी हो गया। वित्त मंत्री तरुण भनोत के निर्देश पर विभाग ने एक जनवरी 2019 से सातवें वेतनमान पर नौ की जगह 12 और छठवें वेतनमान पर 148 की जगह 154 प्रतिशत डीआर कर दिया है। 5 पूरे प्रदेश में मानसून के पांच सिस्टम एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं। इससे सोमवार को भोपाल समेत 29 जिलों में झमाझम बारिश हुई। सबसे ज्यादा पांच इंच बारिश छिंदवाड़ा के तामिया में रिकॉर्ड हुई, जबकि पचमढ़ी-होशंगाबाद में दो-दो इंच और भोपाल में 1.4 सेमी बारिश हुई।