सोमवार को एनएसयूआई और युवक कांग्रेस ने शहर के पीजी कालेज और कन्या महा विद्यालय के प्राचार्य को 10 प्रतिशत प्रवेश सीट बनाए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश सचिव देवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक है एवं सीएलसी चरण होने के पश्चात भी बड़ी संख्या में ऐसे छात्र-छात्राऐं है जो कि प्रवेश से वंचित रह जाएंगे। श्री ठाकुर ने बताया कि नया शैक्षणिक सत्र आरंभ हो गया है लेकिन अभी भी बहुत से छात्र दाखिले से वंचित है। जिसके कारण वंचित छात्रों को मजबूरी में बीच में ही पढ़ाई छोडऩी पड़ेगी। जिससे उनका भविष्य अंधकारमय बन जाएगा। उन्होंने इस संबंध में पीजी कालेज की प्राचार्य डॉ. आशा गुप्ता और कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य श्री मती सुमन तनेजा को ज्ञापन देकर 10 प्रतिशत सीटें बढ़ाए जाने की मांग की है ताकि दाखिले से वंचित छात्र अपनी पढ़ाई आगे भी जारी रख सके। प्राचार्य ने छात्रों को उनकी मांगें सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देनेक वालों में विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष मुस्तफा अंजुम , एनएसयूआई प्रदेश सह सचिव सर्वेश व्यास,राहुल गोस्वामी,मोहित किंगर,सुमित , योगेन्द्र ठाकुर, अखिलेश बडोदिया, संदीप ,कुलदीप, आदि कार्यकर्ता शामिल थे।