Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Aug-2019

1 जहां जडी बूटीयों से दवाएं तैयार कर बडी बडी कंपनियां को वनोपज पहुंचाने वाले व्यापारियों को वन संग्रहण एवं व्यापार करने के लिए जिला बायोडायवरसिटी में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वहीं व्यापारियों व कंपनियों को खरीदी मूल्य की एक प्रतिशत राशि राज्य जैव विविधता बोर्ड को जमा करानी होगी। मंगलवार को वन विभाग के संवाद सदन में आयोजित कार्यशाला के दौरान राज्य जैव विविधता के पदाधिकारियों ने वनोपज का व्यापार करने वाले व्यापारियों एवं कार्रवाई को लेकर अधिकारियों को नियमों की जानकारी दी। सीएफ एसएस उद्दे एवं डीएफओ आलोक पाठक ने बताया कि व्यापारियों से मिलने वाली राशि से उन प्रजातियों का सरंक्षण किया जाएगा। जो विलुप्ति की कगार पर पहुंच रही है। 2 बिजली विभाग का चार लाख रुपए फंसा तो वसूली के लिए पीएम आवास पहुंच गए। जहां उन्होने वायरलेस माइक के माध्यम से रहवासियों को बिल जमा करने की समझाईश दी। विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि करीब चार सौ से अधिक रहवासियों के बिल बकाया है। जिनमें से एक सैकड़ा रहवासियों पर एक हजार से अधिक के बिल बकाया है। कई लोगों पर 10हजार तक के बिल बकाया है जिनक ी लाइट काट दी गई है। 3 सोमवार को शहर में हो रही बारिश से जहां शहर पानी पानी हो गया, वहीं आसपास के नदी नाले भी उफना गए। सोमवार को सोनपुर से अपनी कार से शहर की ओर लौट रहा 34 वर्षीय युवक अरूण मंडराह कार समेत बह गया। रात भर उसकी तलाश की जाती रही। दूसरे दिन मंगलवार सुबह नाले से कुछ दूरी पर जहंा उसकी कार मिली वहीं झाडिय़ों में फंसा उसका शव भी बरामद किया। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 4 सोनपुर में एक युवक कार समेत जिस समय बहा। ठीक उसी समय उसी रोड के आखिरी छोर में हनुमान मंदिर के पास के नाले में एका-एक पांच फीट उंचाई तक पानी का सैलाब उमड़ा। उस सैलाब में सोनपुर गांव के एक किराना दुकानदार पप्पू साहू का सामान लिए हुए आटोचालक नंदू फंस गया। अचानक आए सैलाब से आटो बहने लगा उसी दौरान चालक नंदू दूसरे तरफ से कूदकर वापस पीछे की ओर चला गया। जिससे उसकी जान बच गई। नजदीक स्थित बाईक रिपेयरिंग क ी दुकान के संचालक ने बताया कि रात साढ़े ११ बजे हनुमान मंदिर के पास नाले में पानी बढ़ा और रात दो बजे तक रहा। किवंदंती है कि जब भी इस नाले में पानी भरता है तो वह हनुमान जी के पैरों तक पहुंचकर ही उतरता है 5 रेलवे के कर्मचारी 80से 100साल की उम्र पूरी कर चुके जर्जर आवासों में रहने को मजबूर हैं। इनके लिए क भी भी रेलवे मंत्रालय ने नए आवासों को बनाने अथवा इन्ही आवासों को स्मार्ट करने का प्लान नहीं बनाया। जिसके चलते साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस के सचिव राजकिशोर तिवारी ने भी छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ से उनके आवासों को अपग्रेड करने की मांग की। बता दें कि रेलवे के करीब 150 से अधिक क्वार्टरों की हालत इतनी दयनीय है कि कभी एस्वेस्टस छत का लीकेज तो कभी टॉयलेट, किचेन एवं बाथरूम में रिपेयर करवाते रहना पड़ता है। 6 पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद मंगलवार को शहर के 30 आजाद चौक निवासी तय्युम कुरैशी का कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। गनीमत इस बात की थी कि मकान को गिरता देख परिवार के सभी सदस्य बाहर निकल आए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलने के बाद नगर निगम के सहायक यंत्री अशोक पांडे के नेत्तर्व में उपयंत्री राजवीर सिंह अमले को लेकर मौके पर पहुंचे जिसके बाद लेबरों की मदद से भवन को गिराने की कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि जर्जर भवन को स्वयं से गिराए जाने नगर निगम ने भवन स्वामी को पहले भी नोटिस जारी किया था।