1 हुक्का बार में भले ही कानूनी तौर पर प्रतिबंध हो लेकिन ऐसा लगता है कि जबलपुर के रेस्टोरेंट संचालकों को इससे कोई फर्क नही पड़ता। सोमवार को ओमती पुलिस को खबर मिली कि शास्त्री ब्रिज द पैराडाइज रेस्टोरेंट में नियमो को ताक मे रखकर हुक्के की गुड़गुड़ाहट से युवाओं के खून में नशे की सप्लाई धड़ल्ले से की जा रही है ,पुलिस वहां पहुंच गई।होटल में देश की भावी पीढ़ी के लिए धुएं का इंतज़ाम देखकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई।देर न लगते हुए पुलिस ने हुक्के के कश लगाते 4 युवाओं समेत रेस्टोरेंट के संचालक को अपनी गिरफ्त में ले लिया।पुलिस ने हिरासत में लिए गए पांचों लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। 2 स्कूली बच्चों को संस्कार देने और उन्हे समाजसेवा के लिए प्रेरित करने के लिए आज स्कूली बच्चों को हास्पिटल और वृध्दाश्रम का दौरा कराया इस दौरान उन्हे सिखाया गया कि बुजुर्गों की किस तरह सेवा करनी चाहिए। 3 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश अब जनजीवन अस्त वयस्त कर रही है । अनुमान से ज्यादा हो रही बारिश लोगों की जान का खतरा भी बन रही है। आज गोहलपुर में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मकान ढह जाने से मौत हो गई । साथ ही 3 अन्य घायल हुए है।