1 प्रधानमंत्री से मिलीं पीवी सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चौम्पियनशिप जीतने के बाद भारत की स्टार शटलर पीवू सिंधु मंगलवार को स्वदेश लौट आईं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। मोदी ने कहा, ‘सिंधु भारत का गौरव हैं। वे एक ऐसी चौम्पियन हैं, जिन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम ऊंचा किया है। 2 जेटली के परिवार से मिलकर भावुक हुए पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दिवंगत अरुण जेटली के परिवार से मिलने उनके घर गए। इस दौरान मोदी भावुक हो गए। गृह मंत्री अमित शाह भी उनके साथ थे। मोदी करीब आधे घंटे जेटली के परिवार के साथ रहे। एटीएम से दो विड्रॉल के बीच 6-12 घंटे के अंतराल का नियम बनाने पर विचार एटीएम से दो विड्रॉल के बीच 6-12 घंटे के अंतराल का नियम बनाने पर विचार किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 18 बैंकों के प्रतिनिधियों की पिछले हफ्ते हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई। दिल्ली की राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी ने धोखाधड़ी के मामलों को रोकने के लिए यह सुझाव दिया। 3 तन्याहू सितंबर में भारत आएंगे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सितंबर के दूसरे हफ्ते में भारत आएंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान एयरबॉर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम और एयर-टू-एयर डर्बी मिसाइल डील संभव हो सकती है। 4 फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम अरुण जेटली के नाम पर होगा दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम पर रखने का फैसला किया। इसके नामकरण के लिए 12 सितंबर को एक कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री किरण रिजिजू शामिल होंगे। 5 आरबीआई का धन हड़पने से काम नहीं चलेगा - राहुल गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री आर्थिक संकट का समाधान नहीं ढूंढ़ पा रहे। राहुल ने सरकार पर आरबीआई का धन हड़पने का आरोप भी लगाया।राहुल ने आरबीआई लूटेड हैशटैग का इस्तेमाल कर लिखा- आरबीआई से धन हड़पने का तरीका काम नहीं आएगा। यह डिस्पेंसरी से बैंड-ऐड चुराकर गोली लगने से हुए घाव पर लगाने जैसा है। 6 कश्मीर -आतंकियों ने गुज्जर समुदाय के व्यक्ति की हत्या की जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकियों ने गुज्जर समुदाय के दो लोगों को अपहरण कर लिया था। इनमें से एक की गोली मार कर हत्या कर दी। जम्मू-कश्मीर में विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 खत्म होने के 22 दिन बाद यह पहली घटना हुई। 7 इमरान खान पर बिलावल भुट्टो का तंज पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी का कहना है कि पहले हम भारत को धमकी देते थे कि हम उससे कश्मीर छीन लेंगे, लेकिन इस नाकाम सरकार के चलते हालात ये हो गए हैं कि हमें मुजफ्फराबाद बचाने के लाले पड़ गए हैं। 8 ईडी मामले में चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से राहत आईएनएक्स मीडिया केस मामले में आरोपी पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। ईडी मामले में चिदंबरम को शीर्ष कोर्ट से एक दिन की राहत दी गई है। कल यानी बुधवार को दोपहर 2 बजे के बाद आगे की सुनवाई इसपर जारी रहेगी। 9 शारापोवा पर सेरेना की लगातार 19वीं जीत अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन के पहले दौर में रूस की मारिया शारापोवा को हरा दिया। सेरेना ने यह मुकाबला 6-1, 6-1 से अपने नाम किया। शारापोवा पर यह उनकी लगातार 19वीं जीत है। 10 शेयर बाजार -दूसरे दिन भी लिवाली का माहौल, ऑटो-बैंकिंग और छोटी कंपनियों में रही लिवाली के दम पर भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन मंगलवार को बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 147 अंकों की तेजी के साथ 37,600 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 37,641 अंकों पर जाकर बंद हुआ। निफ्टी भी 47 अंकों की तेजी के साथ एक बार फिर 11,100 अंकों के स्तर को पार करते हुए 11,105 अंकों पर जाकर बंद हुए।