1 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि किसानों को बढ़ते उत्पादन की खपत और उसका पूरा मूल्य दिलाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार शीघ्र ही योजना बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री ने इस योजना में नाबार्ड से सहयोग करने को कहा है। श्री कमल नाथ ने मंत्रालय में नाबार्ड के प्रतिनिधि-मंडल से मुलाकात के दौरान यह बात कही। नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री सुनील कुमार बंसल ने राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सहकारी बैंकों और संबंधित संस्थाओं को 3000 करोड़ रूपए की अंशपूँजी देने की घोषणा की सराहना करते हुए कहा कि देश में सहकारिता को मजबूत करने के संबंध में किसी भी प्रदेश का यह पहला प्रयास है। 2 जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी.शर्मा ने हरदा जिले के टिमरनी में हुए “आपकी सरकार-आपके द्वार ” कार्यक्रम मे डूडी परिवार को अपने बुजुर्ग के निधन पर बडे पैमाने पर पौधा-रोपण करने पर सम्मानित किया। मंत्री श्री शर्मा ने डूडी परिवार द्वारा किये गए कार्य की सराहना की स 3 पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि बिगड़ते हुए प्राकृतिक संतुलन को संवारने के लिये जल, जंगल, जमीन का संरक्षण आवश्यक है। यह सामुदायिक भागीदारी से संभव है। उन्होंने यह बात म.प्र. जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान, क्लब ऑफ रोम इंटरनेशनल संस्था एवं राजीव गांधी फांउडेशन के संयुक्त तत्वावधान में श्री-जनरेटिंग नेचुरल कैपिटल लैण्ड, वाटर एण्ड फॉरेस्टश् पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में कही। 4 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत मांग-पत्र पर चर्चा के दौरान कहा कि नगरीय निकायों के सफाई कर्मचारियों के चरणबद्ध तरीके से नियमितीकरण पर विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों का वर्ष 2006 के बाद नियमितीकरण नहीं किया गया है। सफाई कर्मचारियों की ठेकेदारी प्रथा को भी समाप्त किया जायेगा। 5 जल संसाधन मंत्री श्री हुकुम सिंह कराड़ा जनपद पंचायत शाजापुर के बेरछा में आयोजित ष्आपकी सरकार आपके द्वारष् कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री कराड़ा ने आमजन की समस्याओं को सुना और आवेदन लेकर अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निराकरण करने के निर्देश दिए। 6 वन मंत्री श्री उमंग सिंघार राजधानी भोपाल के गोविन्दपुरा इंडस्ट्रियल एरिया पहुंचे स यहाँ उन्होंने पौध-रोपण अभियान में सप्रपर्णी, गूलर, नीम का पौध-रोपण किया।