1 केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार शाम के समय होने वाली बैठक में चीनी मिलों के लिए सरकार की तरफ से बड़ा ऐलान किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार बुधवार को होने वाली बैठक बेहद अहम है. 2 चार दिवसीय केरल दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी का आज अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में दूसरा दिन है. राहुल गांधी सुबह पौने दस बजे से बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी सबसे पहले थिरुनेल्ली इलाके के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. 3 पाकिस्तान की एक हरकत से कांग्रेस में खलबली मच गई है. दरअसल, पाकिस्तान ने कश्मीर मसले पर संयुक्त राष्ट्र में दिए अपने प्रस्ताव में राहुल गांधी के बयान का जिक्र किया है. इस पर कांग्रेस ने सफाई जारी की है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि पाकिस्तान ने राहुल गांधी के नाम का गलत इस्तेमाल किया, ताकि वह अपने झूठ को सही ठहरा सके 4 जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने और राज्य के 2 हिस्से किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक के बाद एक 14 याचिकाएं दाखिल की गई हैं, इन सभी याचिकाओं पर एक साथ आज बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होनी है. 5 ईडी मामले में पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज भी सुनवाई होगी. आज ईडी की ओर से सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता दोपहर 2 बजे पक्ष रखेंगे. 6 .राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) ने सिविस सर्विस एग्जाम पेपर के हिंदी में अनुवाद होने पर आपत्ति जताई है. आरएसएस का कहना है कि सिविल सर्विस एग्जाम में अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद से अशुद्धियां होती हैं. 7 मॉब लिचिंग को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सख्त हैं. पश्चिम बंगाल सरकार अब मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए अधिवेशन के तहत इस पर कानून लाने जा रही है. माना जा रहा है कि 30 अगस्त को इस बिल को विधानसभा में पेश किया किया जाएगा. 8 नगदी के संकट से जूझ रही नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी आईएल एंड एफएस में अनियमितताओं की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने हैरतअंगेज खुलासे किए हैं. ईडी ने जांच में पाया कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे ने मातोश्री रियल्टर्स कंपनी के गठन में एक भी पैसा निवेश नहीं किया. 9 भारतीय सेना के खिलाफ बैट हमले की संभावित कोशिश के लिए पाकिस्तान की सेना ने एलओसी पर 100 से ज्यादा एसएसजी (स्पेशल सर्विस ग्रुप) कमांडो तैनात किए हैं. पाकिस्तान के इन कमांडो की हर गतिविधि पर भारतीय सेना पैनी निगाह रखे हुए हैं. 10 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अब पाकिस्तान घिरता हुआ नजर आ रहा है. अफगानिस्तान ने अब पाकिस्तान की यूएनएससी में शिकायत की है. अफगानिस्तान ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान उसके शहरों पर लगातार गोलाबारी कर रहा है.