1 भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज का अपना स्थान बरकरार रखा हैं। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में किए धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत पहली बार टॉप 10 में जगह मिली है। 2 टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और वर्तमान विकेटकीपर एमएस धोनी के संन्यास को लेकर पिछले समय से लगातार बातें हो रही है. इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी का बयान आया है. किरमानी ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी देश के युवा खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल हैं और उन्हें टीम में बने रहना चाहिए 3 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चौंपियनशिप के तहत भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए विंडीज क्रिकेट ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में कीमो पॉल को जगह दी गई है. मंगलवार को विंडीज क्रिकेट ने अपनी टीम की घोषणा कर ट्विटर पर 13 सदस्यीय टीम की सूची डाली. 4 बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति (सीओए) ने फैसला किया है कि वह हितों के टकराव के मामले में राहुल द्रविड़ का केस लड़ेगी. उसके इस फैसले पर सवाल भी उठने लगे हैं. 5 दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने मंगलवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अपने पूर्व अध्यक्ष और देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम पर रखने का फैसला किया है. अरुण जेटली का पिछले हफ्ते शनिवार को निधन हो गया थ