Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Aug-2019

1 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस वे का काम प्रदेश सरकार जल्द शुरू करना चाहती है। इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ और मुख्य सचिव सुधिरंजन मोहंती स्वयं परियोजना से जुड़ी तैयारियों पर नजर रख रहे हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ परियोजना को लेकर समीक्षा करेंगे। इसके मद्देनजर मुख्य सचिव सुधिरंजन मोहंती ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। 2 साल के अंत में प्रस्तावित नगरीय निकाय चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने नई आदर्श आचार संहिता तैयार की है। इसके दायरे में केंद्रीय कर्मचारी और उसके प्रतिष्ठानों को भी लिया गया है। चुनाव प्रचार भी अब मतदान से 48 घंटे पहले बंद करना होगा। इन नए प्रावधानों के लिए आचार संहिता में नया अध्याय जोड़ा गया है। 3 इन दिनों कांग्रेस के अंदरखानों में कुछ ठीक नही चल रहा है।किसी ना किसी मुद्दे को आधार बनाकर विधायक-मंत्री अपनी ही सरकार का घेराव कर रहे है।इसी कड़ी में अब कांग्रेस विधायक ने कमलनाथ सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री अल्टीमेटम दिया है।वही उन्होने बिछिया विधायक का भी समर्थन का जिक्र किया ।दरअसल, निवास विधानसभा से कांग्रेस विधायक अशोक मर्सकोले मण्डला जबलपुर नेशनल हाइवे पर बरेला जबलपुर के बीच टोल नाका शुरू करने से नाराज है। इसी के चलते उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को पत्र लिखकर अल्टीमेटम दिया है। 4 मप्र में धड़ल्ले से जारी अवैध रेत खनन पर मंगलवार को सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह ने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने मीडिया से कहा कि 15 साल हमने भाजपा के शासन में अवैध उत्खनन का मुद्दा सड़क से लेकर विधानसभा तक उठाया। चुनाव में जनता से वादा किया था कि अपने क्षेत्र में अवैध उत्खनन से एक दाना रेत का नहीं उठाने देंगे। अब हमारी सरकार है, लेकिन मैं जनता से किया वादा पूरा नहीं कर पा रहा हूं। इसका दुख व पीड़ा है। 5 दिग्विजय सिंह होंगे नए पीसीसी चीफ मध्य प्रदेश कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक सरगर्मियां तेज हो गई है ।दिल्ली में सोनिया गांधी की कांग्रेस नेताओं और कमलनाथ के साथ बैठक के बाद अब कभी भी कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष एलान हो सकता है। माना जा रहा है कि नये पीसीसी चीफ के लिए दिग्विजय सिंह के नाम पर मुहर लगना लगभग तय है।