Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Aug-2019

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस-वे को पी.पी.पी. मॉडल का विश्व-स्तरीय कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए हैं। श्री नाथ ने मंत्रालय में भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस-वे के प्रस्तावित मॉडल का प्रस्तुतिकरण देखने के बाद कहा कि यह प्रदेश का ऐसा एक्सप्रेस-वे बने, जो आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने और रोजगार की उपलब्धता का एक बड़ा केन्द्र बने। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर सभी खेलप्रेमी नागरिक बंधुओं और खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री ने हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की स्मृति को नमन करते हुए कहा कि खेल दुनिया को आपस में जोड़ने वाली संस्कृति को जन्म देते हैं। हार-जीत से परे खेलों की संस्कृति भेदभाव मिटा देती है। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से सिर्फ मैडल नहीं दिल भी जीतते हैं। सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने मंत्रालय में बुनकर संघ, औद्योगिक संघ एवं मुद्रणालय संघ की बैठक में सहकारिता आयुक्त श्री एम.के. अग्रवाल से कहा कि प्रदेश में सक्रिय रूप से अच्छा कार्य कर रही सहकारी समिति के सदस्यों से चर्चा कर आगामी कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 524 बुनकर सहकारी समितियाँ हैं, जिनमें चंदेरी एवं महेश्वर आदि की 10-15 समितियों को छोड़कर शेष की स्थिति अच्छी नहीं है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सरकार बुनकर संघ को पुनर्जीवित करने का प्रयास करेगी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने नगरीय निकायों के पास संचालित गौ-शालाओं के संचालकों के साथ चर्चा में कहा कि नगरों में ऐसा अभियान संचालित करें कि एक भी लावारिस गौ-वंश नहीं दिखे। सड़क पर गौ-माता को छोड़ने वाले पशुपालकों के विरूद्ध लगने वाले जुर्माने की राशि बढ़ायी जाये। उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर गौ-शाला तक गौ-वंश का पहुँचाने और उनकी देख-रेख का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाये। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि पंजीकृत गौ-शालाओं में बिजली का बिल कम करने के संबध में सर्वे कराया जायेगा । उन्होंने कहा कि इसमें लगने वाली सब्सिडी का आकलन करने के बाद इसका प्रस्ताव तैयार करवाएंगे। श्री सिंह ने गौ-शाला संचालकों के साथ चर्चा के दौरान यह बात कही। श्री सिंह ने कहा कि गौ-शालाओं में सोलर पैनल लगवाने के संबध में नवकरणीय ऊर्जा विभाग से चर्चा की जायेगी। लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने देवास जिले के ग्राम ओढ़नी में गौशाला का भूमि-पूजन किया इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गौमाता की रक्षा के लिये प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नवीन गौशालाएँ आधुनिक रूप से तैयार की जायेंगी। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में की में पूजा अर्चना कर मां नर्मदा को चुनरी चढ़ाई। मंत्री श्री सिलावट ने पूजन अर्चन कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।