Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-Aug-2019

1 राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ किया. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम से देश और दुनिया को अच्छी सेहत का संदेश देने के लिए चलाए जा रहे इस कैंपने का उद्धाटन पीएम मोदी ने किया. 2 आईएनएक्स मीडिया हेराफेरी से जुड़े ईडी केस में पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. ईडी की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता आज 11रू30 बजे अपना पक्ष जारी रखेंगे 3 कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है, जिससे वहां जनजीवन सामान्‍य हो रहा है. फिलहाल जम्मू क्षेत्र के पांच जिलों- डोडा, किश्‍तवाड़ा, रामबन, राजौरी और पूंछ में फिर से मोबाइल फोन सेवा शुरू कर दी गई है 4 अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में 15वें की सुनवाई आज होगी.बुधवार को 14वें दिन की सुनवाई में राम जन्मभूमि पुनरुद्धार समिति ने बहस करते हुए कहा था कि विवादित इमारत बनवाने वाला कौन था, इस पर संदेह है. 5 पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट में आग लग गई. गनीमत की बात है कि आग लगते ही मरीजों और उनके तीमारदारों को बाहर निकाल लिया गया. 6 कर्नाटक में इंदिरा कैंटीन बंद नहीं होगी. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार को कहा कि कैंटीन बंद करने की खबर गलत है. उन्होंन कहा, हम केवल अनियमितताओं की जांच करेंगे 7 ताजमहल देखने के लिए नवजात शिशुओं के साथ आने वाली माताओं के लिए खुशखबरी है. ताजमहल परिसर में गुरुवार (29 अगस्त) से एक वातानुकूलित बेबी फीडिंग रूम खोल दिया जाएगा. ताजमहल को रोजाना औसतन 22,000 पर्यटक देखने आते हैं. यह भारतीय व विदेशी पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण का केंद्र है 8 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक नए विवाद में फंसती नजर आ रही हैं. पुलिस की वर्दी में एक आईपीएस अधिकारी द्वारा उनका पैर छूते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है 9 कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भारत और पाकिस्‍तान में तनाव की स्थिति के बीच पाकिस्‍तान आज अपनी एक मिसाइल का परीक्षण कर सकता है. इसके लिए बाकायदा पाकिस्‍तान की ओर से बुधवार को एक नोटम भी जारी किया गया है. 10 जापान में गुरुवार सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई है.