Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
29-Aug-2019

1 क्रूड ऑयल की कीमत में कमजोरी आने से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट में नरमी बनी हुई है. पिछले करीब एक महीने से पेट्रोल के रेट में ज्यादा उठा-पटक नहीं देखी गई. गुरुवार सुबह पेट्रोल-डीजल के रेट में दो दिन बाद गिरावट आई. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल के रेट में 6 पैसे और डीजल में 5 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई. 2 देश के बड़े बैंक ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए नई सर्विस की शुरुआत कर रहे हैं. ग्राहकों को डेबिट कार्ड फ्रॉड से बचाने के लिए केनरा बैंक ने पिछले दिनों 10000 रुपये से ज्यादा की निकासी के लिए ओटीपी जरूरी कर दिया है. 3 मुंबई में गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं, लोगों में बप्पा की मूर्तियां खरीदकर अपने घर स्थापित करने का अलग ही उत्साह होता है. लेकिन इसके लिए लोगों को थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है. दरअसल इस बार मूर्तिकारों ने मूर्तियों के रेट बढ़ा दिए हैं. 4 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में देश की आंतरिक तथा बाहरी सुरक्षा को कायम रखने की महत्ता पर जोर दिया. 5 इंटरनेशनल मार्केट में सुस्‍ती के बीच भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स करीब 250 अंक टूट कर 37,200 के स्‍तर पर आ गया. निफ्टी 65 अंक लुढ़क कर 11 हजार के नीचे आ गया