1 पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहार ने सरकार के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने आठ महीने हो गए। अब हमारे सब्र का बांध और उनके पापों का घड़ा भर गया है। अब इस घड़े को फोडने का समय आ गया है। जब तक किसानों का कर्ज माफ नहीं होगा हम चौन की सांस नहीं लेंगे।वे शिवपुरी जिले के पिछोर में जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे। 2 खजराना गणेश मंदिर को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। भारतीय खाद्य सुरक्षा व मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने इसे 130 में से 119.5 अंक देकर सेफ भोग प्लेस घोषित किया है। इससे यहां मिलने वाले भोजन, लड्डू के प्रसाद की गुणवत्ता प्रमाणित हो गई है। उल्लेखनीय बात यह है कि देश में अभी तक सिर्फ दो मंदिरों को यह उपलब्धि मिली है, उसमें उज्जैन के महाकाल मंदिर का पहला स्थान था और अब खजराना गणेश दूसरा बन गया है। 3 प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कमलनाथ सरकार गंभीर हो गई है और अब रोजगार के नए नए अवसर तलाशना शुरु कर दिए है। खबर है कि सरकार ने सहकारी संस्थाओं के माध्यम से रोजगार मुहैया करवाने का फैसला किया है। इसके लिए बंद पड़े राज्य स्तरीय सहकारी संस्थाओं की समीक्षा का काम भी शुरू कर दिया गया है 4 प्रदेश के प्राइवेट और सरकारी कालेजों में इस साल प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे। यह बात उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बुधवार को राजधानी में मीडिया से चर्चा के दौरान कही।जब पटवारी से मीडिया ने पूछा कि चुनाव कब होंगे तो उनका कहना था कि चुनाव उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी अकादमिक कैलेंडर के अनुसार ही आयोजित कराए जाएंगे। इस हिसाब से चुनाव सितंबर या अक्टूबर में आयोजित कराए जा सकते हैं। 5 प्रदेश में फिलहाल बरसात की गतिविधियों में कमी आई है। हालांकि बुधवार को प्रदेश में कहीं-कहीं मामूली बौछारें पड़ीं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक गुरुवार को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। उसके प्रभाव से शुक्रवार-शनिवार को प्रदेश में कई स्थानों पर झमाझम बरसात का दौर शुरू होने की संभावना है।