Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Aug-2019

1 लार्डगंज थानांतर्गत थानांतर्गत अपहरण का एक मामला सामने आया है, जहाँ दिन दहाड़े एक बच्चे के अपहरण कर तीन युवक उसे ले जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक तीनों युवक ने बच्चे को रास्ता पूछने के बहाने बुलाया था और उसे गाड़ी में बैठा लिया। बच्चा कुछ समझ पाता तब तक गाड़ी में बैठे नाकाबपोश लोगो ने बच्चे को कुछ सुंघा कर बेहोश करदिया जब बच्चे को होश आया तो गाड़ी कछपूरा ब्रिज के पास रुकी हुई थी,मौका पाकर बच्चे ने ड्राइवर को चकमा देते हुए वहाँ से भाग निकला और ऑटो की मदद से घर जाकर सारी जानकारी परिजनों को दी ,,,,वही परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना लार्डगंज पुलिस को दी ,,, 2 जबलपुर का उपनगरीय क्षेत्र की खस्ताहाल सड़को से राहगीर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है। नगर निगम और जिम्मेदार अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे । बार बार शिकायत करने के बाद जब नगर निगम ने इन गड्ढो को भरने का काम शुरु करवाया तो सिर्फ खानापूर्ति की । वही जब इसकी सूचना कैंट विधायक अशोक रोहाणी की लगी तो उन्होंने तत्काल अपने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर रांझी की सड़कों का जायजा लिया जहा इस प्रकार की खाना पूर्ति करके सड़को को निपटाया जाया जा रहा था,,,विधायक रोहाणी ने बताया की भारी बारिश के चलते सड़को का बुरा हाल हो गया है जिसे मेंटिनेंस कार्य द्वारा सुधारा जा रहा है , वही जल्द ही सड़को का निर्माण कार्य का प्रस्ताव निगम में देते हुए सड़को का पुनः निर्माण किया जयगा । 3 नगर निगम की बैठक काफी हंगामेदार रही।जल प्लावन पर चर्चा न कराने पर विपक्ष ने हंगामा किया । वहीं, सत्ता पक्ष बैठक में एजेंडे लीज प्रकरणों पर चर्चा करने पर अड़ा तो विपक्ष ने पूरे शहर में हो रहे जलप्लावन को लेकर सदन में करने की बात कही ।