1 पौराणिक और परंपरागत पर पोला इस साल 30 अगस्त शुक्रवार को पूर्ण भव्यता हर्षाेल्लास और गरिमा पूर्ण ढंग से मनाया जाएगा जिसके लिए सार्वजनिक पूरा उत्सव समिति छिंदवाड़ा द्वारा बरारीपुरा और पोला ग्राउंड मेला स्थल में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं समिति अध्यक्ष विजय पांडे ने बताया कि इस साल 30 अगस्त को दोपहर 1रू00 बजे स्थानीय माता मंदिर बरारीपुरा से निकाले जाने वाली परंपरागत गुड़ी एक चल समारोह के रूप में निकाली जाएगी यह चल समारोह बरारीपुरा चौक मराठी स्कूल के सामने से होते हुए राज्यपाल चौक और आरएसएस कार्यालय के सामने से होकर स्थानीय पोला ग्राउंड पहंचेगा। 2 इम्लिखेड़ा से सोनपुर तक बन रही डेढ़ किमी की सड़क लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। सड़क निर्माण में चल रही देरी से सुविधा तो दूर परेशानी बढ़ गयी है। सड़क बनाने के लिए डाली गई मिट्टी आने जाने वाले वाहनों के पहिए को जाम कर रही है। खास तौर पर पुलिया में खासा दिक्कते आ रही है। गुरुवार को एक मिनी ट्रक को फँसने के बाद कई घण्टो तक मशक्क़त करनी पड़ी। कई लॉगो ने मदद की तब ट्रक निकल सका। गौरतलब है कि सोनपुर पीएम आवास को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए डेढ़ किमी की सड़क निर्माण जल्द करना जरूरी है। 3 बिछुआ थाना की खमारपानी चौकी के ग्राम खमरा मे करीब 3माह पहले पवन ज्वेलर्स के यहां हुई 40 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने गुरुवार कोमा ओर उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से साढ़े 5 लाख रुपए के सोने के जेवरात बरामद किए है।गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए एसपी मनोज राय ने बताया कि आरोपी पंचम नेअपने4 साथियो के साथ मिलकर 8 मई को खमरा के पवन ज्वेलर्स के यहां शटर तोड़कर लाखो रुपए का माल लेकर भाग गए थे ।इस घटना के4 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके है।।जबकि पंचम घटना के बाद से फरार चल रहा था जिसे गुरुवार को नागपुर के वर्धा से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।इस मामले में उसकी माँ को भी सहयोग करने पर गिफ्तार किया गया है। 4 वन विभाग में मजदूरी कराने के बाद समय पर भुगतान न देने का चलन प्रचलन में आ गया है। पिछले दो माह में यह दूसरा मौका जब सावरी रेंज में काम करने वाले मजूदरों को भुगतान नहीं मिला है। गुरूवार को मजूदरी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे मजदूरों ने जमकर हंगामा मचाया। वन विभाग के पश्चिम वनमंडल अंर्तगत सावरी रेंज की मोरडोगरी सर्किल के माडई बीट में काम करने वाले एक सैकडा से अधिक मजूदारों का कहना था कि विभाग द्वारा भरी गर्मी में पौध रोपण के लिए क्षेत्र सफाई से लेकर गड्ढे खोदने का काम लिया गया लेकिन भुगतान आज तक नहीं मिला है। इधर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीओ अनादि बुधौलिया का कहना है कि विभाग में नगद भुगतान की प्रक्रिया नहीं है सभी के खाते में पैसे डाले जाते है। डिप्टी रेंजर और नाकेदार की लापरवाही से समस्या बनी है मामले में जहां दोनों कर्मचारियों को सस्पेंट किया जा रहा है वहीं मजदूरों को भुगतान की प्रक्रिया कराई जा रही है। 5 भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन आंमत्रित किए गए थे। ऑनलाइन आवेदन पत्रों में से गुणानुक्रम अनुसार जिला चयन समिति द्वारा राज्य स्तर पर अग्रेषित अनुशंसाओं का राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा मूल्यंाकन किया गया। जिसमें प्रदेश के 40 शिक्षकों में छिंदवाड़ा जिले से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तामिया के शिक्षक छविलाल अहिरवार का चयन किया गया। भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह में 06 सितंबर को पुरस्कृत किया जाएगा।