Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Aug-2019

विदेशों से आयात की जाने वाली 800 करोड़ की अगरबत्ती की काड़ी अब मध्यप्रदेश में ही बनाई जाएगी। प्रदेश के 3 लाख 70 हजार बिगड़े वनों में पंचायत एवं वन समितियों से अच्छे किस्म के बाँस के पौधों का रोपण करवाया जाएगा। आई.टी.सी. कंपनी इसके लिए प्रदेश में अगरबत्ती की काड़ी बनाने का प्लांट स्थापित करेगी। इससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज मंत्रालय में आई.टी.सी. कंपनी के चेयरमेन श्री संजीव पुरी एवं सीईओ श्री चितरंजन दास के साथ चर्चा की। जनसंपर्क मंत्री श्री पी. सी. शर्मा ने प्रेमपुरा गाँव में आम जनता से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याओं को सुना और दूरभाष पर अधिकारियों को शीघ्र उनके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रेमपुरा में शीघ्र ही जनता की मांग पर शेड निर्माण का कार्य कराया जाएगा। विश्व विख्यात हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म-दिन पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया । इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सभी जिलों में साईकिल रैली का आयोजन किया गया। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने इंदौर में स्वयं साईकिल चला कर रैली का उद्धघाटन किया। श्री पटवारी अपने निवास से साईकिल चला कर कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे जनसंपर्क मंत्री श्री पी सी शर्मा ने आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्पोर्ट्स एकेडमी ऑफ इंडिया (साईं )द्वारा बिशन खेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि भोपाल में शीघ्र ही इंटरनेशनल स्टेडियम बनाया जाएगा। उन्होंने राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाई। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बी.एच.ई.एल. में सम्भाग स्तरीय खेल प्रतिभा सम्मान समारोह में कहा कि सभी बच्चों को अपनी दिनचर्या में खेलों को समावेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने और अच्छे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये संकल्पित है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने राघौगढ़ तहसील में विभिन्न ग्रामों के खेत में पहुँचकर अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों को देखा। उन्होंने किसानों से भी चर्चा की। श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रभावित फसलों का सर्वे समय-सीमय में करें। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान छूटना नहीं चाहिए। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री आरिफ अकील से अपने निवास पर गोविंदपुरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भेंट कर अपनी समस्याएँ बताईं। मंत्री श्री अकील ने समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निराकरण के करने के निर्देश दिये बालाघाट शहर के वार्ड क्र. 1 में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में एक नई पहल की गई है। इस पहल के जरिये इस वार्ड के पी.डी.एस. सेल्समेन महादेव वराड़े ऐसे उपभोक्तताओं के घर पर राशन पहुँचाते हैं, जो वृद्धावस्था या निराश्रित होने से स्वयं राशन की दुकान पर राशन सामग्री लेने नहीं जा पाते या उम्र के असर से उनके ऊंगली या अंगूठे के निशान पीओएस मशीन पर नहीं आ पाते हैं। इस नयी पहल से वृद्ध और अशक्त उपभोक्ताओं को मिली राहत से प्रभावित होकर अब जिला कलेक्टर ने इस व्यवस्था को पूरे बालाघाट जिले में लागू करने का निर्णय लिया है।