1 मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर लगातार घमासान जारी है। मुख्यमंत्री कमलनाथ गुरूवार को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के बुलावे पर दिल्ली रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है वह आज मंत्रालय में अपना कामकाज में व्यस्त थे। अचानक ही उन्हें दिल्ली से फोन आया जिसके बाद वह दिल्ली रवाना हो गए हैं। 2 विदेशों से आयात की जाने वाली 800 करोड़ की अगरबत्ती की काड़ी अब मध्यप्रदेश में ही बनाई जाएगी। प्रदेश के तीन लाख 70 हजार बिगड़े वनों में पंचायत एवं वन समितियों से अच्छे किस्म के बांस के पौधों का रोपण करवाया जाएगा। आईटीसी कंपनी इसके लिए प्रदेश में अगरबत्ती की काड़ी बनाने का प्लांट स्थापित करेगी। 3 कोलार स्थित कान्हाकुंज फेस वन और फेस टू कॉलोनी में एक बार फिर जमीन के अंदर दो धमाकों की आवाज के साथ जमीन हिली। इससे कॉलोनी के 300 परिवार दहशत में आ गए। सूचना के बाद मौके पर जांच के लिए पहुंचे भू-गर्भ विभाग के दो वैज्ञानिक मौके पर जांच के लिए पहुंचे। उनका कहना है कि अच्छी बारिश होने से यहां जमीन का जल स्तर बढ़ रहा है। 4 मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में गुरुवार को नगर निगम में हंगामा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक निगमकर्मी की बहू ने नगर निगम के उपयंत्री और अतिक्रमण विरोधी दस्ते के प्रभारी अनिल गंगराड़े को थप्पड़ जड़ दिया।जब अनिल कमिश्नर बीडी भूमरकर के पीछे छुपकर जान बचाने लगे तो महिला ने धक्का देकर उनकी ओर चप्पल फेंक मारी। 5 प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के हेलिकॉप्टर भटकने के मामले में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। खुलासा हुआ है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने अक्षांश और देशांतर (लोंगिट्यूड-लैटीट्यूड) की गलत जानकारी दे दी थी, जिसके चलते हेलिकॉप्टर लैंड नही कर पाया और काफी देर तक आसमान में मंडराता रहा। संभावना जताई जा रही है कि इसमें मामले में लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है।