Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Aug-2019

1 शहर के वार्ड 30 में शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने एक साथ दो जर्जर भवन को जमीदोज कर दिया है। नगर निगम के सहायक यंत्री अशोक पांडे ने बताया कि गिराए जर्जर भवनों में एक डब्ल्यूसीएल कर्मी अब्दुल रज्जाक का जबकि दूसरा नियमात भाई का है। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई बारिश के बाद भवन में गहरी दरारे पड़ गई थी। वहीं अंदरूनी दीवारे भी गिर रही थी। इस मामले में क्षेत्र वासी डाक्टर असलम का कहना था कि यदि भवन खुद से गिर जाता तो उनका मकान भी प्रभावित हो सकता था। 2 यदि वह अपने षडय़ंत्र पर सफल हो जाता तो शायद शहर में कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी, लेकिन छिंदवाड़ा पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी घटना होने से बच गई। आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज राय के निर्देशन में लगातार सर्चिंग कर रहे एएसपी, सीएसपी, कोतवाली टीआई, एवं कुंडीपुरा टीआई समेत उनकी टीम को चंदनगांव पेट्राल पंप के पास एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री होने की जानकारी मिली। सूचना मिलने पर दबिश दी गई। पकड़े गए युवक अर्जुन सिंह वंशीवार के बैग में एक रिमोट संचालित विस्फोट करने की इलेक्ट्रानिक डिवाइस, जिलेटिन राड, कोरडेक्स वायर, डेटोनेटर, बारूद, दो बंदूक, जिंदा कारतूस, चाकू, तलवार के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास ज्वेलर्सों का नक्शा भी मिला है। जिससे वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था। उसके संपर्क राजस्थान एवं बालाघाट में भी हैं। बता दें कि मेघासिवनी निवासी आरोपी अर्जुन इन दिनों छिंदवाड़ा के त्रिलोकीनगर में ओमप्रकाश चौरसिया के मकान में किराए से रह रहा था। पुलिस ने मामला विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध करके आरोपी को रिमांड में लिया है। 3 खजरी चौक से आरटीओ जाने वाली मार्ग में पानी सप्लाई डालने वाली कंपनी ने आधा रास्ता खोदा और पूरा रास्ता ब्लाक कर दिया। लेकिन काम की गति काफी धीमी रखी। जिससे उस रास्ते से निकलने वालों को खासा परेशानी हुई। बता दें कि इसी मार्ग में वनविभाग के भी कई कार्यालय है। कुछ देर बाद जब विरोध हुआ तो आधा रास्ता खोल दिया गया जिसके बाद कहीं जाकर लोगों का आवागमन सुचारू रूप से चालू हुआ। 4 केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में आयोजित सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन एवं उद्घाटन एडीएम राजेश शाही की उपस्थिति हुआ। द्य दिन भर होने वाले इस आयोजन में नागालैंड एवं न्यूजीलैंड के अलग-अलग रंग, राग और रीति-रिवाजों को नृत्य,गीत, संगीत तथा नाटक के साथ-साथ प्रदर्शनी के रूप में भी सजाया संवारा गया । विषम परिस्थितियों से भरे मौसम में भी आयोजकों और प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था परिणामों के लिए सभी प्रतिभागियों को कल का बेचौनी और बेसब्री से इंतजार है ।एडीएम राजेश शाही ने उदघाटन सत्र में अपने आशीर्वचन में कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रतिभागियों तथा अध्यापकों को धन्यवाद दिया और कामना की कि यह आयोजन शिविर अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल रहेगा तथा विद्यार्थी राष्ट्रीय एकता पर्व के आयोजन से जो ग्रहण करेंगे उसे अपने-अपने विद्यालयों में जाकर अन्य विद्यार्थियों के साथ बाटेंगे । प्राचार्य श्री गर्ग ने इस आयोजन के उद्देश्य से अवगत कराते हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया 5 चारफाटक रेलवे क्रासिंग की समस्या अब हल होगी. दअरसल बार-बार बन्द होने वाले फाटक का उपाय निकाल लिया गया है, और वह है रेलवे लाइन के नीचे से ही सड़क निकालने का। जिसकी मांग उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी । इस समिति के सदस्य अंकुर शुक्ला ने बताया कि उनकी मांग पर डीआरएम ने स्वीकृति दे दी है। यदि स्थानीय प्रशासन मंजूरी दे देगा, तो एलएचएस बनाया जा सकेगा। लिमिटेड हाइट सबवे दोनों ही ओर से बंनेगे जिसके लिए 3-4 महीनों तक चारफाटक से आवागमन भी बन्द रखना होगा। 6 आए दिन सर्पों के कुएं में गिरने की घटनाएं हो रही जिन्हे बचाने सर्पमित्रों को बुलाया जा रहा है। शहर के गुरैया नाका के पास राहुल कपाले के मकान में बने कुँए में नजर आया जहां कुएं में गुरुवार रात्रि एक सर्प गिर गया सुबह जब लोगों ने सर्प को देखा तो इसकी सूचना नगर निगम के वार्ड दरोगा व सर्पमित्र हेमन्त गोदरे को दी जहां गोदरे न दोपहर को काफी मशक्कत के बाद कुंए में रस्सी डालकर कॉमन त्रिकेट सर्प को कुंए से बाहर निकाल लिया,और वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।