ऊर्जा मंत्री एवं जबलपुर जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने जबलपुर जिले के ग्राम लम्हेटाघाट में हुए कार्यक्रम में विद्युत उपकेन्द्र घाट पिपरिया, तेवर और लम्हेटाघाट का लोकार्पण किया। श्री सिंह ने कहा कि अब इनके आस-पास के करीब 24 गांवों में गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने राजधानी भोपाल में आयोजित राइट टू हैल्थ कार्यशाला का शुभारंभ किया। श्री सिलावट ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए ने कहा कि राईट टू हेल्थ में ऐसे 42 रोगों पर खास फोकस किया जायेगा जिनसे औसतन कुल अस्वस्थ होने वालों का 95 प्रतिशत होता है। लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा और उच्च शिक्षा तथा खेल एवं युवा कल्याण एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जीतू पटवारी की उपस्थिति में आज देवास में 'आपकी सरकार-आपके द्वार'' कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जन-समस्याओं के निराकरण के साथ जिले की 851 शाला प्रबंध समितियों तथा महिला स्व-सहायता समूहों को एलपीजी गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील ने मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड में ऑनलाइन शिकायत एवं सहायता पोर्टल का शुभारंभ किया। श्री अकील ने इस मौके पर कहा कि बोर्ड का यह पोर्टल वक्फ से संबंधित समस्याओं के निराकरण में अह्म भूमिका अदा करेगा। जनसम्पर्क आयुक्त श्री पी नरहरि ने इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एण्ड मॉस कम्यूनिकेशन के नवागत विद्यार्थियों को सम्बोधित कहा कि मीडिया के क्षेत्र में केरियर की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल और सोशल मीडिया का विश्व में तेजी से विस्तार हो रहा है। डिजिटल युग में डेटा का महत्व बढ़ गया है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे समय के अनुसार अपने-आप को अपडेट करें। मध्यप्रदेश रियल एस्टेट रेग्युलरिटी अथॉरिटी (रेरा) के चेयरमेन श्री अन्टोनी डिसा ने कहा कि मध्यप्रदेश में रेरा की कार्य-प्रणाली में सूचना संचार तकनीकी (आई.सी.टी.) के उपयोग अच्छे परिणाम सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि इस तकनीकी का प्रभावी उपयोग के व्यवसाय प्रक्रिया सुधार के साथ संचालित हुआ है।