Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-Aug-2019

आगर जिले के कलेक्टर संजय कुमार ने सोयाबीन फसल का जायजा लिया आगर-मालवा, 31 अगस्त 2019 कलेक्टर संजय कुमार द्वारा शनिवार को जिले के ग्राम तनोडिया, पिपलोनकला, मदकोटा, कचनारीया, आदि ग्रामों का दौरा कर किसानों की फसलों का जायजा लिया कलेक्टर ने किसानो के खेत पर पहुंचकर किसानों की फसल देखी और किसानों से नुकसानी की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जिन किसानों द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फसलों का बीमा करवाया गया है, वह अपनी फसल नुकसानी की सूचना बीमा के कम्पनी के प्रतिनिधियों को दें। बीमा कम्पनी द्वारा चारों तहसीलों में बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि नियुक्त कर दिये गए है। किसान फसल नुकसानी की निर्धारित फार्म में जानकारी भरकर मय दस्तावेजों के उन्हें उपलब्ध कराएं। उन्होंने उपस्थित पटवारियों को निर्देश दिए कि किसानों को फसल बीमा योजनान्तर्गत आवेदन फार्म उपलब्ध करवाकर, उनमें जानकारी भरने के उपरान्त कम्पनी के प्रतिनिधि के पास जमा करवाएं। साथ आवेदन की एक प्रति अपने पास पर रिकार्ड हेतु रखे। इस दौरान कृषि वैज्ञानिक शक्तावत, एव उप संचालक कृषि आरपी कनेरिया, अदि उपस्थित रहे।