Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
31-Aug-2019

1 एनआरसी की अंतिम लिस्ट से 19 लाख से ज्यादा लोग बाहर एनआरसी की अंतिम लिस्ट शनिवार को जारी कर दी। एनआरसी के स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रतीक हजेला के मुताबिक, अंतिम सूची में 19 लाख 6 हजार 657 लोग बाहर हैं। 3 करोड़ 11 लाख 21 हजार 4 लोगों को वैध करार दिया गया है। अगर कोई लिस्ट से सहमत नहीं है तो वह फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल में अपील कर सकता है। 2 कमजोर अर्थव्यवस्था पर प्रियंका का ट्वीट कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को कहा कि जीडीपी विकास दर से साफ है कि अच्छे दिन का भोंपू बजाने वाली भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था की हालत पंचर कर दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि न जीडीपी ग्रोथ है न रुपए की मजबूती। रोजगार भी गायब हैं। अब तो साफ करो कि अर्थव्यवस्था को नष्ट कर देने की ये किसकी करतूत है? 3 कॉरिडोर का काम तय समय के अंदर पूरा होगा - गृह मंत्री गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को सिख समुदाय के लोगों को भरोसा दिलाया कि करतापुर साहिब कॉरिडोर का काम तय समयसीमा के अंदर पूरा किया कर लिया जाएगा। शाह ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार इस कार्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। 4 असमंजस में पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। शनिवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने न्यूयॉर्क टाइम्स के आर्टिकल में लिखा- कश्मीर के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन चुके हैं। वहीं, पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि हम भारत के साथ सशर्त बातचीत के लिए तैयार हैं। 5 कर्नाटक में महिला कांग्रेस का विरोध कर्नाटक की महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य के नए डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी को बर्खास्त किए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि सावदी 2012 में विधानसभा में अश्लील वीडियो देखते हुए पकड़े गए थे। हम भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से उन्हें बर्खास्त करने की मांग करते हैं। 7 करंट लगने के बाद सदमे में पाकिस्तानी मंत्री पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने बेतुका बयान दिया है. शेख रशीद ने कहा है कि उन्हें करंट लगा, इसके पीछे भारत का हाथ है. रेल मंत्री शेख रशीद को हाल ही में भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए करंट लग गया था. इसके बाद उन्होंने करंट लगने के पीछे भारत का हाथ बताया है. 8 चीन ने अमेरिकी अखबार के पत्रकार को निकाला चीन ने अमेरिकी अखबार ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के एक पत्रकार को देश से बाहर निकाल दिया। सिंगापुर मूल के पत्रकार चुन हान वोंग ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के चचेरे भाई मिंग चाई के खिलाफ 30 जुलाई को एक रिपोर्ट लिखी थी। 9 यूएस ओपन - रोजर फेडरर प्री-क्वार्टरफाइनल में यूएस ओपन में शुक्रवार देर रात स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए। उन्होंने ब्रिटेन के डेनियल इवान्स को सीधे सेटों में हराया। 10 पटना में लगेगी अरुण जेटली की प्रतिमा पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को घोषणा की उनकी आदमक़द प्रतिमा पटना में लगाने के अलावा उनका जन्मदिवस राजकीय समारोह के रूप में मनाया जायेगा